उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ से गुजरेगी अहमदाबाद से गोरखपुर की ट्रेन, जानिए क्या होगा शेड्यूल

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक अहमदाबाद से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन के साथ मुंबई स्पेशल ट्रेन लखनऊ होकर चलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 10, 2023, 5:40 PM IST

लखनऊ : रेलवे प्रशासन यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन चलाएगा. आगामी नौ जुलाई को ट्रेन संख्या 09493 अहमदाबाद से गोरखपुर वाया लखनऊ के लिए चलेगी. इससे यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी. अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 9.50 बजे चलेगी. दूसरे दिन शाम 5.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.




रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन बीच के स्टेशनों में साबरमती बीजी, महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज जंक्शन, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद में ठहरेगी. इन स्टेशनों पर यात्री आराम से उतर सकेंगे.

लखनऊ से गुजरेगी मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन

मुंबई जाने वाले यात्रियों को रेलवे के इस कदम से काफी राहत मिलने वाली है. ट्रेन नंबर-05053 गोरखपुर से सात जुलाई को सुबह 9:30 बजे चल कर बादशाहनगर 2:15 और ऐशबाग में 2:40 बजे ठहरकर अगले दिन शाम चार बजे बांद्रा पहुंचेगी. वापसी में 05054 बांद्रा टर्मिनस से आठ जुलाई को रात 10:45 बजे चलकर तीसरे दिन ऐशबाग मध्य रात्रि 12:55 बजे, 1:20 बजे, बादशाहनगर होकर तड़के 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.




27 से शुरू होगी सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा : गोरखपुर रेलवे स्टेशन से आईआरसीटीसी आगामी 27 जुलाई से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा शुरू कर रहा है. इस यात्रा का पांच अगस्त तक नौ रात और 10 दिन के पैकेज होगा. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह यात्रा सिर्फ 917 रुपये प्रतिमाह की किस्त पर कर सकेंगे. गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन से श्रद्धालु संपर्क कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें : यूपी में दो आईपीएस के तबादले, एटा व फतेहपुर के कप्तान बदले

ABOUT THE AUTHOR

...view details