लखनऊ : रेलवे के ठेकेदारों की कारस्तानी से यात्री रेलवे स्टेशन की तरफ जाने पर ठगी का शिकार हो रहे हैं. लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कैबवे के रास्ते प्लेटफॉर्म छह की ओर जाने वाले यात्रियों को मनमानी पार्किंग शुल्क ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है. यात्री को मजबूरन पहले कैबवे का टिकट लेना पड़ता है. इसके बाद प्लेटफॉर्म के पास पार्किंग शुल्क भी देना पड़ रहा है. जिससे पहले उन्हें जहां 60 रुपये का पार्किंग टिकट लेना पड़ता था, अब पार्किंग के 20 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं.
रेलवे के ठेकेदारों ने कैब वे के आगे शुरू कर दी नई पार्किंग, वसूल रहे मनमानी शुल्क - लखनऊ में रेलवे ठेकेदारों की मनमानी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह से तेजस, पुष्पक, शताब्दी और लखनऊ मेल समेत कई ट्रेनों का आवागमन होता है. इसके चलते बड़ी संख्या में लोग परिजनों को रिसीव व ड्रॉप करने के लिए आते हैं. यहां पर 60 रुपये में कैबवे का टिकट और फिर पार्किंग के 20 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज किए जा रहे हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर तेजस, पुष्पक, शताब्दी और लखनऊ मेल जैसी वीआईपी ट्रेनों का आवागमन होता है. अपने परिजनों को रिसीव व ड्रॉप करने के लिए लोग कैबवे के रास्ते प्लेटफॉर्म पर जाते हैं. इसके लिए उन्हें कैबवे का टिकट लेना पड़ता है. यहां रेस्टोरेंट के पास पहले वाहन खड़े किए जाते थे, जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता था. अब उसे पार्किंग बनाकर अलग से 20 रुपये वसूले जा रहे हैं. यात्रियों पर यह जबरदस्ती का भार है. पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आदित्य कुमार का कहना है कि पार्किंग की मनमानी की जानकारी नहीं है. इसकी जांच कराई जाएगी. यात्रियों के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अघोषित बिजली कटौती पर सीएम योगी नाराज, मंत्री और अफसरों की लगायी क्लास