लखनऊ : देश में लगातार कोरोना का कहर जारी है. रेलवे प्रशासन लगातार यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. वहीं बीते दिनों से त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त की गई थी. रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से त्रिवेणी एक्सप्रेस का निरस्तीकरण आगे बढ़ाया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल त्रिवेणी एक्सप्रेस का निरस्तीकरण अप्रैल माह तक जारी रहेगा.
त्रिवेणी एक्सप्रेस के निरस्तीकरण की अवधि में हुई बढ़ोत्तरी
रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से त्रिवेणी एक्सप्रेस का निरस्तीकरण आगे बढ़ाया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल त्रिवेणी एक्सप्रेस का निरस्तीकरण अप्रैल माह तक जारी रहेगा.
इसे भी पढे़ं- तड़प-तड़पकर मर गईं पूर्व जिला जज की पत्नी, लेने नहीं आई एंबुलेंस
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- टनकपुर से चलने वाली 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 30 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.
- टनकपुर से चलने वाली 05076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 29 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.
- सिंगरौली से चलने वाली 05073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 1 मई तक निरस्त रहेगी.
- शक्तिनगर से चलने वाली 05075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 30 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.