लखनऊ:कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. इसके तहत सरकार लोगों को जरूरत की सुविधाएं मुहैया करा रही है. ऐसे में बेसहारों की मदद के लिए रेलकर्मी संजय मिश्रा सामने आए. उनका कहना है कि कोई भी गरीब भूख से नहीं मरना चाहिए और ऐसे वक्त में हमें उनका सहारा बनना चाहिए.
जरूरतमंदों को खाना बांटते संजय मिश्रा. चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर आम दिनों में तमाम गरीब भिक्षावृत्ति के माध्यम से अपना पेट भरते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण जरूरतमंदों के सामने भेट भरने की समस्या आ गई है. ऐसे में रेलकर्मी संजय मिश्रा स्टेशन के बाहर बैठे गरीबों को खाना खिलाकर उनकी मदद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-सोनिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने एक वीडियो देखा था, जिसमें सीओ हाथ धुलवाकर जरूरतमंदों को खाना खिला रहे थे. उन्हीं से प्रेरणा लेकर वह भी जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आए हैं.
दरअसल कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या उन लोगों के सामने आ रही है, जो रोजाना मांगकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. हालांकि पीएम मोदी ने लॉकडाउन के एलान के वक्त ही लोगों से अपील की थी कि ऐसे समय में जरूरतमंदों की मदद जरूर करें.