उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DRM की ऑक्सीजन पर पैनी नजर, अस्पताल में भर्ती होने पर भी लोगों की कर रहे मदद - लखनऊ रेल मंडल डीआरएम

लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी यात्रियों की सुविधा के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. इतना ही नहीं, कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी वे ट्विटर के माध्यम से लोगों तक सूचना पहुंचा रहे हैं.

etv bharat
ऑक्सीजन के संबंध में पहुंचा रहे सूचना.

By

Published : May 14, 2021, 3:42 PM IST

लखनऊ:उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संजय त्रिपाठी ऑक्सीजन ट्रेनों के आवागमन पर पल-पल नजर रख रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद डीआरएम लगातार सक्रिय हैं. वह लगातार ऑक्सीजन ट्रेनों के आने और जाने का अपडेट ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. उनकी इस सक्रियता को रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी काफी सराह रहे हैं.

डीआरएम का ट्वीट.

डीआरएम ने संभाली कमान
राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ऑक्सीजन सिलेंडर का भारी किल्लत हो रही है. ऐसे में दूसरे राज्य से ऑक्सीजन लाने का जिम्मा ट्रेनों पर आ गया. इसकी जिम्मेदारी लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने संभाली है. उन्होंने ट्रेनों को झारखंड भेजा और ऑक्सीजन लेकर लखनऊ आने तक या फिर लखनऊ मंडल के अन्य किसी भी जनपद में जाने तक लगातार हर दिन नजर बनाए रखी.

डीआरएम का ट्वीट.

कोरोना संक्रमित हुए डीआरएम
इतना ही नहीं, पल-पल की खबर ट्विटर पर शेयर की. चारबाग रेलवे स्टेशन के यार्ड में जब ट्रेन पहुंची तो स्वयं हर बार वहां पर मौजूद रहे. इसी दौरान कोरोना ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया. बुधवार सुबह तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत अब स्थिर है, लेकिन काम के प्रति उनकी रफ्तार कम नहीं हुई.

ट्विटर पर लगातार सक्रिय
उन्होंने गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने संबंधी ट्वीट किया. ऑक्सीजन ट्रेन टाटानगर से लखनऊ के लिए रवाना हुई तो इसका वीडियो शेयर किया. मंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सकों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों के वीडियो शेयर किए. इसके अलावा एक दिन पहले उन्होंने स्टेशनों पर साफ सफाई की व्यवस्था को भी ट्विटर पर साझा किया. 33 घंटे पहले उन्होंने सैनिटाइजेशन टीम द्वारा रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज करते हुए कर्मचारी का वीडियो अपलोड किया. इसके अलावा 32 घंटे पहले टाटानगर से ऑक्सीजन लेकर रवाना हुई जीवन रक्षक ट्रेन का वीडियो भी शेयर किया.

सक्रियता है बरकरार
इसके साथ ही गुरुवार को 10 कंटेनरों के साथ 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर जौनपुर से ट्रेन रवाना हुई, इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया. शुक्रवार करीब सुबह 11 बजे उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि तीन कंटेनरों से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन बोकारो से बरेली जा रही है. निहालगढ़ स्टेशन पर पहुंची इस ट्रेन की जानकारी साझा की. शुक्रवार करीब सुबह 11:30 बजे उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि टाटानगर से चलकर एक अन्य जीवन रक्षक ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोस्ट बैगन द्वारा नौ कंटेनर के साथ ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details