उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे की बदली समय सारिणी से बेखबर यात्रियों की छूट रहीं ट्रेनें - indian railway

स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग बदलने की जानकारी तमाम यात्रियों को नहीं हो पाई है, जिससे उनकी ट्रेन छूट रही है. एक दिसंबर से स्पेशल ट्रेनों के समय बदलने की जानकारी उत्तर रेलवे ने मंडल स्तर पर तक मुहैया नहीं कराई, जिसके चलते यात्री सफर करने से वंचित हो रहे हैं.

रेलवे की बदली समय सारिणी से बेखबर यात्रियों की छूट रहीं ट्रेनें
रेलवे की बदली समय सारिणी से बेखबर यात्रियों की छूट रहीं ट्रेनें

By

Published : Dec 4, 2020, 9:14 PM IST

लखनऊ: बीती एक दिसंबर से तमाम ट्रेनों की बदली समय सारिणी ने यात्रियों के सामने संकट पैदा कर दिया है. स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग बदलने की जानकारी तमाम यात्रियों को नहीं हो पाई है, जिससे उनकी ट्रेन छूट रही है. खास बात यह है कि इन यात्रियों को काउंटर पर रिफंड भी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन्हें दोहरा नुकसान झेलना पड़ रहा है. रेलवे की लापरवाही का शिकार तमाम यात्री हर रोज हो रहे हैं.

बीती दो दिसंबर को लखनऊ से यात्री राहुल भटनागर को गोमती एक्सप्रेस से नई दिल्ली जाना था. एक दिसंबर से पहले ये ट्रेन लखनऊ से सुबह छह बजे छूटती थी, लेकिन अब इसे 15 मिनट पहले ही स्टेशन से रवाना कर दिया जाता है. इस स्पेशल ट्रेन के समय बदलने की यात्रियों को जानकारी तक नहीं है. यही वजह है कि राहुल जब चारबाग रेलवे स्टेशन पर 5:50 बजे पहुंचे तो ट्रेन पांच मिनट पहले ही स्टेशन छोड़ चुकी थी. राहुल की ही तरह हर रोज कई यात्री ट्रेन टाइमिंग बदलने के चलते अपनी ट्रेन मिस कर रहे हैं.

काफी बदल गया है ट्रेनों का टाइम टेबल
एक दिसंबर से स्पेशल ट्रेनों के समय बदलने की जानकारी उत्तर रेलवे ने मंडल स्तर पर तक मुहैया नहीं कराई, जिसके चलते यात्री सफर करने से वंचित हो रहे हैं. समस्या उन ट्रेनों के यात्रियों को ज्यादा हो रही है, जिनके छूटने का समय पहले हो गया है. नई दिल्ली से आने वाली गोमती एक्सप्रेस का समय अब रात 9:30 की जगह 9:25 हो गया है. इसी तरह 04207 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल का समय रात 9:45 बजे दिल्ली रवाना होती थी, अब 1:10 पर रवाना होगी. पहले यह समय फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल का था. वापसी में दिल्ली-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल पहले सुबह 4:40 बजे आकर 4:50 बजे प्रतापगढ़ रवाना होती थी, अब यह ट्रेन भी रात 2:25 बजे ही आकर 2:35 बजे प्रतापगढ़ रवाना हो जा रही है. नई दिल्ली नाहर लागून एक्सप्रेस पहले रात 10:15 बजे आकर 10:30 बजे रवाना होती थी, अब रात 11:10 बजे आकर 11:20 पर रवाना होगी. जम्मू तवी जाने वाली हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल अब शाम 7:35 की जगह 7:40 पर आएगी.

इन ट्रेनों के भी समय में बदलाव
चार दिसंबर से 02565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति स्पेशल दरभंगा से प्रतिदिन सुबह 8:26 बजे चलकर, बादशाहनगर से रात 8:17 बजे, ऐशबाग से 9:10 बजे रवाना होकर सुबह 5:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में 02566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति स्पेशल पांच दिसंबर से नई दिल्ली से दोपहर एक बजे चलकर ऐशबाग से रात 8:10 बजे, बादशाहनगर से 8:38 बजे होकर दूसरे दिन सुबह 9:30 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी. चार दिसंबर से ही 02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार सप्तक्रांति स्पेशल मुजफ्फरपुर से सुबह 11:35 बजे रवाना होकर लखनऊ से रात 11: 40 बजे चलकर 07.40 बजे आनन्द विहार पहुंचेगी. वापसी में आनन्द विहार से दोपहर 2:50 बजे चलकर रात 10: 55 बजे लखनऊ से छूटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details