लखनऊ :प्रयागराज में माघ मेले का समय काफी नजदीक आ रहा है. इससे रेलवे के अधिकारियों की बेचैनी बढ़ रही है. रेलवे बोर्ड पिछले 14 दिनों से यही तय कर नहीं पाया है कि इस रुट पर ट्रेनों का संचालन कब से प्रारंभ करें. उधर मुंबई में लोकल और बिहार में पैसेंजर ट्रेनों का संचालन तक शुरु हो चुका है. रेलवे बोर्ड को ये तय करना है कि प्रयागराज के लिए आरक्षित ट्रेनों का संचालन करें या फिर मेले में भीड़ कम रहे इसके लिए अनारक्षित ट्रेनें ही संचालित की जाएं. फिलहाल रेलवे के अधिकारी इंतजार कर रहे हैं कि रेलवे बोर्ड का जल्द इस पर फैसला हो.
12 जनवरी से कुछ ट्रेनें चलाने की है तैयारी
देश के अधिकांश राज्यों और स्टेशनों के बीच रेलवे भले ही क्लोन और पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है, लेकिन उसने मुंबई में लोकल के अलावा कई राज्यों में पैसेंजर ट्रेनों का आगाज़ कर दिया है. यह भी आदेश दिया है कि रेलवे अपने क्षेत्रों में पैसेंजर ट्रेनों को चलाकर यात्रियों को जनरल टिकट भी बेच सकता है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की तरफ से बोर्ड को 14 दिसंबर को प्रस्ताव भेजा गया था. जिसमें कई पैसेंजर ट्रेनों को 12 जनवरी से चलाने की तैयारी है.