लखनऊ:बारिश के चलते राजधानी से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. लखनऊ से चलने वाली गोमती एक्सप्रेस, जो 25 जून से रद्द चल रही थी उसका कैंसिलेशन 17 तक बढ़ा दिया है. वहीं सियालदह एक्सप्रेस का भी यही हाल है.
लखनऊ: बारिश के चलते प्रभावित हुई रेल व्यवस्था, 17 जुलाई तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें - gomti and sealdah express canceled
बारिश के चलते राजधानी से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. 25 जून से रद्द चल रही गोमती एक्सप्रेस का कैंसिलेशन 17 तारीख तक बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को 20 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि पहले रेलवे ने 25 जून से 12 जुलाई तक प्लेटफॉर्म एक पर वॉशेबल एप्रन के काम के लिए ब्लॉक लिया था. इस बीच बारिश के चलते पटरियों पर पानी भर गया, इस वजह से काम रोक दिया गया. इस कारण रेलवे बोर्ड ने अब ट्रेनों का कैंसिलेशन 17 जुलाई तक कर दिया है.
गोमती एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेसस, माल्दा-आनंदविहार एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस, बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, लखनऊ-झांसी पैसेंजर और लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर यह ट्रेनें 17 तक निरस्त रहेंगी. वहीं लखनऊ-कानपुर मेमू, कानपुर-लखनऊ मेमू, सहारनपुर पैसेंजर, सुलतानपुर पैसेंजर, प्रतापगढ़ पैसेंजर समेत कई ट्रेनें 20 जुलाई तक रद्द रहेंगी.