उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए खुशखबरी, मैलानी-बहराइच और बहराइच-नेपालगंज के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें - बहराइच नेपालगंज रोड

यात्रियों को सुविधाओं के लिए रेलवे प्रशासन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा. यह स्पेशल ट्रेन 7 मार्च से प्रतिदिन मैलानी से 8:30 बजे रवाना होगी. ट्रेन रिसिया से 16:02 बजे छूटकर बहराइच 16:30 बजे पहुंचेगी. जबकि, 05355 बहराइच मैलानी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 7 मार्च से प्रतिदिन बहराइच से 8:30 बजे रवाना होगी.

यात्रियों के लिए खुशखबरी
यात्रियों के लिए खुशखबरी

By

Published : Mar 4, 2021, 7:00 AM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए मैलानी-बहराइच व बहराइच-नेपालगंज रोड के मध्य एक एक जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05356 मैलानी बहराइच अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 7 मार्च से प्रतिदिन मैलानी से 8:30 बजे रवाना होगी.

ट्रेन 8 मार्च को होगी रवाना

ट्रेन 05357 बहराइच नेपालगंज रोड अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 8 मार्च से रोजाना बहराइच से 6:30 बजे रवाना होगी. ट्रेन बाबागंज से 8:52 बजे छूटकर नेपालगंज रोड 9:30 बजे पहुंचेगी. जबकि, 05358 नेपालगंज रोड बहराइच अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 8 मार्च से प्रतिदिन नेपालगंज रोड से 14:45 बजे रवाना होगी. ट्रेन रिसिया से 16:50 बजे छूटकर बहराइच 17:30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 8 तथा एसएलआर/डी के 2 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.



इन ट्रेनों का निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन

रेलवे प्रशासन ने किसान आंदोलन के चलते कई गाड़ियों का निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन किया है. दरभंगा से चार मार्च को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी. अमृतसर से 6 मार्च को चलने वाली 05212 अमृतसर दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी. अमृतसर से 4 मार्च तक चलने वाली 04674 अमृतसर जयनगर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर-जंडियाला-व्यास के स्थान परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलाई जाएगी. वहीं जयनगर से चार मार्च को चलने वाली 04673 जयनगर अमृतसर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग व्यास-जंडियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details