उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए Good news, समर ट्रेनों के संचालन से मिलेंगी ये सहूलियतें

लखनऊ रेवले प्रशासन यात्रियों को गर्मी से राहत देने के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचालन कर रहा है. इससे यात्रियों को काफी सहूलियतें मिलेंगी.

etv bharat
लखनऊ रेलवे प्रशासन

By

Published : Apr 10, 2022, 9:27 PM IST

लखनऊ:यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब रेलवे प्रशासन गर्मी में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचालन कर रहा है. इससे यात्रियों को सफर में बड़ी सहूलियतें मिलेंगी.

इन ट्रेनों का शुरू होगा संचालन

05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी 15 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से और 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से चलाई जाएगी. यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा जं., अछनेरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरुच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी.

इसके अलावा 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से और 03131 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी 17 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से चलाई जाएगी. यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में भटनी, सीवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्द्धमान स्टेशनों पर रुकेगी. 09191 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी 14 अप्रैल से 16 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को बांद्रा टर्मिनस से और 09192 कानपुर अनवरगंज-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी 15 अप्रैल से 17 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर अनवरगंज से चलाई जाएगी. यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा जं., अछनेरा, भरतपुर, हिन्डौन सिटी, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानी मंडी, शामगढ़, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने स्वामी हरिनारायणानंद के ब्रह्मलीन होने पर जताया शोक

संचालित हो रही हैं ये ट्रेनें :01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी तीन अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बलिया से चलाई जा रही है. 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया विशेष ट्रेन एक अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है. यह ट्रेन यात्रा मार्ग में रसड़ा, मऊ, औड़िहार, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं., मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, खुजराहो, महाराज छत्रसाल (छतरपुर), खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, हरदा, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण स्टेशनों पर रुकती है. 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी चार अप्रैल से दो जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को गोरखपुर से और 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी दो अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है. यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, मऊ, औंड़िहार, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं., मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, खुजराहो, महाराज छत्रसाल (छतरपुर), खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, हरदा, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण स्टेशनों पर रुकती है.

02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी तीन अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से और 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी एक अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को हैदराबाद से चलाई जा रही है. यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में गोण्डा, बाराबंकी, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, पोखरायां, उरई, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जं., भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, मंचिर्याल, पेड्डापल्ली, काजीपेट और सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकती है.

वहीं, रेल प्रशासन ने 05319/05320 मैलानी-बिछिया-मैलानी विशेष सवारी गाड़ी के संचालन के दिन और रेक संरचना में संशोधन किया गया है. अब यह ट्रेन 11 अप्रैल से सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर दो दिन शनिवार और रविवार को चलाई जाएगी. यह अपने यात्रा मार्ग के सभी स्टेशनों पर रुकेगी. संशोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित पर्यटक कार का एक और पावर कार के एक कोच सहित कुल नौ कोच लगेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details