उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार्तिक मेले पर रेलवे प्रशासन कई स्टेशनों पर देगा ट्रेनों को ठहराव - ट्रेनों को अस्थायी ठहराव

कार्तिक मेले के मौके पर उत्तर रेलवे के स्टेशनों पर 6 से 11 नवंबर तक मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया जाएगा.

etv bharat
ट्रेनों को ठहराव

By

Published : Nov 3, 2022, 10:46 PM IST

लखनऊ:कार्तिक मेले के मौके पर उत्तर रेलवे के गढ़मुक्तवेश्वर, कांकाथेर, रामगंगा, राजघाट और बालावाली स्टेशनों पर छह से 11 नवंबर तक मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया जाएगा. रेलवे प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि ट्रेन नंबर 22453 और 22454 लखनऊ जंक्शन-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में गढ़मुक्तेश्वर पर छह नवंबर से 10 नवंबर तक रुकेगी.

अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन मेरठ जाते हुए रात 9:16 बजे गढ़मुक्तेश्वर पहुंचकर 9:18 बजे छूटेगी. इसी तरह वापसी में मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस सुबह 8:03 बजे गढ़मुक्तेश्वर पहुंचकर 8:05 बजे रवाना होगी. डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध एक्सप्रेस,प्रतापगढ़-दिल्ली पदमावत एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस का दोनों दिशाओं में दो मिनट का गढ़मुक्तेश्वर में ठहराव होगा. नौचंदी एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का कांकाथेर स्टेशन पर ठहराव होगा. कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को बालावाली स्टेशन पर रोका जाएगा.

बस्ती स्टेशन पर होगा ठहराव
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन बस्ती स्टेशन पर यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव देगा. ट्रेन नंबर 22533/22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस शुक्रवार से बस्ती स्टेशन पर रुकेगी. बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी शुक्रवार शाम 5:18 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मानित
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने सेवानिवृत्त 23 कर्मचारियों को सम्मानित किया. विदाई देते हुए समापक भुगतान की समापक राशि का प्रपत्र और सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (समन्वय) मनोज कुमार, मंडल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार और सतीश कुमार श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-डेंगू के मरीजों के हाल पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता, पूछा सरकार ने क्या कदम उठाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details