उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने चलाई एलटीटी समर स्पेशल ट्रेन - लखनऊ समाचार

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई एलटीटी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस समर स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 4, तथा एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

एलटीटी समर स्पेशल ट्रेन
एलटीटी समर स्पेशल ट्रेन

By

Published : Apr 19, 2021, 10:22 PM IST

लखनऊ: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एलटीटी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. गाड़ी संख्या 01213/01214 लोकमान्य तिलक टर्मिनस और छपरा के बीच समर स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जाएगा. इस समर स्पेशल गाड़ी का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 अप्रैल को और छपरा से 23 अप्रैल को किया जायेगा. इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. साथ ही इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा.

20 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी

गाड़ी संख्या 01213 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा समर स्पेशल गाड़ी 20 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी, जो 14.55 बजे थाणे, 15.30 बजे भिवंडी रोड, वसई रोड से 16.25 बजे, सूरत से 19.50 बजे, बडोदरा से 22.00 बजे, दूसरे दिन रतलाम से 2.20 बजे, कोटा से 07.40 बजे, सवाई माधोपुर से 9.15 बजे बयाना से 11.35 बजे, आगरा फोर्ट से 14.30 बजे, टुण्डला से 15.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 21.05 बजे, ऐशबाग से 22.50 बजे, तीसरे दिन गोण्डा से 03.10 बजे, बस्ती से 05.10 बजे, गोरखपुर से 07.50 बजे, भटनी से 08.50 बजे तथा सिवान से 09.40 बजे चलकर 21 अप्रैल को 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें-रामलला दरबार में भक्तों का प्रवेश बन्द, कोरोना के कारण लिया गया फैसला

23 अप्रैल छपरा से चलेगी ट्रेन
वहीं छपरा से 01214 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी 23 अप्रैल को 5.40 बजे प्रस्थान करेगी. जो सिवान से 6.35 बजे, भटनी से 7.10 बजे, गोरखपुर से 9.20 बजे, बस्ती से 10.25 बजे, गोण्डा से 12.00 बजे, ऐशबाग से 15.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.20 बजे, टुण्डला से 22.55 बजे, दूसरे दिन आगरा फोर्ट से 00.10 बजे, बयाना से 03.05 बजे, सवाई माधोपुर से 05.25 बजे, कोटा से 07.05 बजे, रतलाम से 12.25 बजे, वडोदरा से 16.45 बजे, सूरत से 18.50 बजे, वसई रोड से 22.30 बजे, भिवंडी रोड से 23.05 बजे तथा थाणे से 23.58 बजे छूटकर तीसरे दिन 00.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.


इस स्पेशल गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 4, तथा एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details