उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने ट्रेनों के संचालन की मियाद बढ़ाई, कई स्टेशनों पर ठहराव खत्म - train duration in lucknow

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं में धीरे-धीरे बढ़ोतरी कर रहा है. यात्रियों को आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए जो ट्रेनें वर्तमान में संचालित हो रही हैं. उनकी संचालन अवधि में इजाफा किया जा रहा है.

lucknow
रेलवे प्रशासन ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेन की अवधि

By

Published : Dec 24, 2020, 9:41 PM IST

लखनऊः रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं में धीरे-धीरे बढ़ोतरी कर रहा है. यात्रियों को आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए जो ट्रेनें वर्तमान में संचालित हो रही हैं. उनकी संचालन अवधि में इजाफा किया जा रहा है. रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बढ़ोतरी कर दी है. जिससे यात्रियों को यात्रा में राहत मिलने वाली है.

स्पेशल ट्रेन के दिन और अवधि तय

इन ट्रेनों के दिन अवधि तय

  • गोरखपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन बढ़ाकर 22 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा.
  • जम्मूतवी-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा.
  • भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 25 मार्च तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को किया जाएगा.
  • जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 23 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा.
  • मंडुवाडीह-नई दिल्ली दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर 31 मार्च तक किया जाएगा.
  • नई दिल्ली-मंडुवाडीह दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन बढ़ाकर एक अप्रैल तक किया जाएगा.
  • गोरखपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन बढ़ाकर 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा.
  • यशवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन बढ़ाकर एक अप्रैल तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को किया जाएगा.
  • गोरखपुर-देहरादून द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन बढ़ाकर 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा.
  • देहरादून-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन बढ़ाकर एक अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार और वृहस्पतिवार को किया जाएगा.
  • मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन बढ़ाकर 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार कोे किया जाएगा.
  • देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन बढ़ाकर 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा.
    रेलवे प्रशासन ने लिया फैसला

राजा की मंडी स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव
गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन बढ़ाकर 25 मार्च तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को किया जाएगा. इस गाड़ी का ठहराव एक जनवरी से राजा की मंडी स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया है.

एकमा स्टेशन पर नहीं रुकेगी ट्रेन
लखनऊ जंक्शन-पाटिलीपुत्र विशेष गाड़ी का संचालन बढ़ाकर 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा. इस गाड़ी का ठहराव एक जनवरी से एकमा स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details