उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छठ पूजा के मौके पर रेलवे ने लिया फैसला, जानिए किन ट्रेनों के बढ़ाए जाएंगे फेरे

रेलवे प्रशासन ने आगामी छठ पूजा के मौके पर भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट का संचलन चार-चार फेरों में किया जाएगा. गाड़ियों में आरक्षित श्रेणी के कोच होंगे. यात्रियों को कोविड के मानकों का पालन करना होगा.

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

By

Published : Oct 29, 2021, 10:36 PM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने आगामी छठ पूजा के मौके पर भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 01235/01236 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस व साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी व 01241/01242 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट का संचलन चार-चार फेरों में किया जाएगा. वहीं, इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

01235 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 से 23 नवंबर, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16.40 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन भुसावल से 00.45 बजे, इटारसी से 06.10 बजे, भोपाल से 08.05 बजे, बीना से 11.00 बजे, झांसी से 13.10 बजे, ऊरई से 14.37 बजे, पोखरायां से 15.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 17.15 बजे, लखनऊ से 18.50 बजे, गोंडा से 21.10 बजे तथा बस्ती से 22.45 बजे छूटकर गोरखपुर 23.55 बजे पहुंचेगी.

वापसी में 01236 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी 04 से 25 नवंबर, 2021 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को गोरखपुर से 04.15 बजे रवाना होगी. ट्रेन लखनऊ से 10.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.20 बजे, पोखरायां से 13.15 बजे, ऊरई से 13.52 बजे, झांसी से 15.40 बजे, बीना से 19.50 बजे, भोपाल से 21.55 बजे, इटारसी से 23.50 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 04.10 बजे, नासिक रोड से 07.58 बजे तथा कल्याण से 11.02 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.15 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 15, पेंट्रीकार का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

वहीं, 01241 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट पूजा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05 से 26 नवंबर, 2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13.40 बजे रवाना होगी. ट्रेन दूसरे दिन इटारसी से 01.25 बजे, भोपाल से 03.05 बजे, बीना से 6.05 बजे, झांसी से 08.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.10 बजे, लखनऊ से 13.40 बजे, गोंडा से 15.55 बजे तथा बस्ती से 17.18 बजे छूटकर गोरखपुर 18.50 बजे पहुंचेगी.

वापसी में 01242 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी 06 से 27 नवंबर, 2021 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे रवाना होगी। ट्रेन दूसरे दिन गोंडा से 00.10 बजे, लखनऊ से 02.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 04.05 बजे, झांसी से 07.45 बजे, बीना से 10.00 बजे, भोपाल से 11.35 बजे, इटारसी से 13.35 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, नासिक रोड से 22.53 बजे तथा तीसरे दिन कल्याण से 02.45 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 03.45 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.


ट्रेन 09644 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार पूजा स्पेशल गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 31 अक्टूबर, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 17.10 बजे रवाना होगी. ट्रेन दूसरे दिन लखनऊ से 02.05 बजे, रूदौली से 03.50 बजे, फैजाबाद से 04.23 बजे, शाहगंज से 07.05 बजे, आजमगढ़ से 07.55 बजे, मऊ से 08.55 बजे, बलिया से 10.25 बजे, छपरा से 12.50 बजे, हाजीपुर से 14.05 बजे, बरौनी से 16.35 बजे तथा नवगछिया से 18.38 बजे छूटकर कटिहार 20.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी में 09643 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल गाड़ी 01 नवंबर, 2021 को कटिहार से 23.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन दूसरे दिन नवगछिया से 00.40 बजे, बरौनी से 02.50 बजे, हाजीपुर से 04.55 बजे, छपरा से 06.30 बजे, बलिया से 07.35 बजे, मऊ से 09.10 बजे, आजमगढ़ 10.05 बजे, शाहगंज से 11.30 बजे, फैजाबाद से 12.32 बजे, रूदौली से 13.22 बजे, लखनऊ से 16.00 बजे, शाहजहाॅपुर से 18.47 बजे, बरेली से 19.52 बजे व मुरादाबाद से 21.35 बजे छूटकर तीसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 00.45 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें -प्रियंका ने की बड़ी घोषणा, कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों के कर्ज को करेंगी माफ

ट्रेन 09648 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा पूजा स्पेशल गाड़ी 31 अक्टूबर, 2021 को आनंद विहार टर्मिनस से 00.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन मुरादाबाद से 03.43 बजे, बरेली से 05.08 बजे, लखनऊ से 08.15 बजे, गोरखपुर जं0 से 14.20 बजे, नरकटियागंज से 17.10 बजे, रक्सौल से 18.00 बजे तथा सीतामढ़ी से 19.40 बजे छूटकर दरभंगा 21.05 बजे पहुंचेगी.

वापसी में 09647 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 31 अक्टूबर, 2021 को दरभंगा से 23.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सीतामढ़ी से 00.15 बजे, रक्सौल से 02.30 बजे, नरकटियागंज से 03.20 बजे, गोरखपुर से 06.45 बजे, लखनऊ से 13.05 बजे, बरेली से 16.37 बजे, तथा मुरादाबाद से 18.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 21.40 बजे पहुॅचेगी. इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 09 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.


ट्रेन 01237 पुणे-बनारस पूजा स्पेशल गाड़ी 01 से 15 नवंबर, 2021 तक प्रत्येक सोमवार को पुणे से 20.50 बजे रवाना होगी. दौंड कार्ड लाइन से 21.52 बजे, दूसरे दिन अहमदनगर से 00.07 बजे, बेलापुर से 01.12 बजे, कोपरगांव से 02.00 बजे, अंकाई से 21.52 बजे, तीसरे दिन मनमाड से 04.05 बजे, जलगांव से 06.19 बजे, भुसावल से 06.45 बजे, इटारसी से 11.20 बजे, जबलपुर से 14.20 बजे, मानिकपुर से 18.32 बजे, प्रयागराज से 20.50 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 22.00 बजे छूटकर बनारस 23.10 बजे पहुॅचेगी.

वापसी में 01238 बनारस-पुणे ग्रीष्मकालीन पूजा स्पेशल ट्रेन 03 से 17 नवंबर, 2021 तक प्रत्येक बुधवार को बनारस से 01.10 बजे रवाना होगी. ट्रेन ज्ञानपुर रोड से 02.15 बजे, प्रयागराज से 04.35 बजे, मानिकपुर से 06.17 बजे, जबलपुर से 10.30 बजे, इटारसी से 13.40 बजे, भुसावल से 18.05 बजे, जलगांव से 18.28 बजे, मनमाड से 22.15 बजे, कोपरगांव से 23.10 बजे, दूसरे दिन बेलापुर से 00.40 बजे, अहमदनगर से 02.50 बजे तथा दौंड कार्ड लाइन से 04.10 बजे छूटकर पुणे 06.25 बजे पहुंचेगी. इसमें जनरेटर सह लगेज यान के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 15 तथा शयनयान श्रेणी के 03 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details