लखनऊ : दीपावली से ठीक पहले रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को जोरदार झटका दिया है. रेलवे प्रशासन (Railway News) ने दर्जनों ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, कई दर्जन ट्रेनों के रास्ते बदल दिए हैं और कई ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने की सूची जारी की है. ऐसे में बड़ी संख्या में ट्रेनों के निरस्तीकरण और रूट चेंज होने के चलते यात्रियों को आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करना मुश्किल होगा. पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार-भटनी रेलखंड के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन के कमीशनिंग और भटनी-पिवकोल के मध्य बाईपास लाइन के निर्माण कार्य के लिए 27 अक्टूबर से पांच नवम्बर तक प्री-नान इंटरलॉक और चार से आठ नवम्बर तक नॉन इंटरलॉक कार्य होगा. आठ नवम्बर को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होने के कारण ट्रेनें रद्द की जा रही हैं. कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन और पुनर्निधारण किया जाएगा.
ये ट्रेन की गईं निरस्त :लखनऊ जंक्शन व पाटलिपुत्र से चार, सात व आठ नवम्बर तक चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- वाराणसी सिटी से 27 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- भटनी और बरहज से 27 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक चलने वाली 05149/05150 भटनी-बरहज-भटनी विशेष गाड़ी भटनी से सलेमपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- भटनी और बरहज से 27 अक्टूबर से आठ नवंबर तक चलने वाली 05151/05152 भटनी-बरहज-भटनी विशेष गाड़ी भटनी से सलेमपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- बनारस और भटनी से 27 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक चलने वाली 01748/01747 बनारस-भटनी-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- वाराणसी सिटी से 27 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- भटनी से 28 अक्टूबर से नौ नवम्बर तक चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर और छपरा से 28 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- मऊ व छपरा से 28 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक चलने वाली 05444/05443 गोरखपुर-छपरा-मऊ विशेष निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से चार से आठ नवम्बर तक चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- सीवान से पांच से नौ नवम्बर तक चलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- प्रयागराज रामबाग और मुजफ्फरपुर से 30 अक्टूबर, एक, छह व आठ नवम्बर को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- बनारस और गोरखपुर से दो से आठ नवम्बर तक चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- छपरा एवं नौतनवा से चार से आठ नवम्बर तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
- सीतामढ़ी से 27 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-इन्दारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इन्दारा के रास्ते चलाई जायेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इन्दारा-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
- कटिहार से 27 अक्टूबर से सात नवम्बर तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
- दरभंगा से 28 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
- नई दिल्ली से चार से सात नवम्बर तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.
- बरौनी से 28 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
- नई दिल्ली से तीन से आठ नवम्बर तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 27 अक्टूबर व तीन नवम्बर को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.
-छपरा से 28 और 30 अक्टूबर, दो, चार और छह नवम्बर को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-इन्दारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इन्दारा के रास्ते चलाई जायेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 व 31 अक्टूबर और दो, चार व सात नवम्बर को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इन्दारा-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
- सहरसा से 29 अक्टूबर और पांच नवम्बर को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
- गोरखपुर से 30 अक्टूबर और पांच, छह व सात नवम्बर को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.
- गुवाहाटी से 30 अक्टूबर और छह नवम्बर तक चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
- गोरखपुर से एक, चार और आठ नवम्बर को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-इन्दारा-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज- सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
- नई दिल्ली से तीन से पांच नवम्बर तक चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.
- दुर्ग से एक नवम्बर को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-वाराणसी-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर- प्रयागराज-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से तीन नवम्बर को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी.