लखनऊ: चारबाग स्थित उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के एकीकृत स्टेशन परिसर को विश्वस्तरीय बनाने के लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने टेंडर आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में मंगलवार को लखनऊ के एक होटल में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्री बिड मीटिंग का आयोजन किया गया. इस प्री बिड मीटिंग में रेल भूमि विकास प्राधिकरण और लखनऊ मंडल के उच्चाधिकारियों के साथ कई निजी उपक्रमों ने रुचि दिखाते हुए हिस्सा लिया.
रेल भूमि विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश डूडेजा ने बताया कि लखनऊ स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए 427.28 करोड़ रुपये की निविदा आमंत्रित की गई है. यह कार्य ईपीसी मोड पर कराया जाना है. इस कार्य में लखनऊ स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने की योजना है. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्लेटफार्म के ऊपर 120 मीटर लंबा और 115 मीटर चौड़ा कॉन्कोर्स बनाया जाएगा. इसमें यात्रियों के लिए बैठने, खाने-पीने और यात्री सूचना की व्यवस्था होगी. जैसे ही प्लेटफार्म पर ट्रेन आएगी यात्री कॉन्कोर्स से उतरकर ट्रेन से अपनी मंजिल के लिए रवाना हो जाएंगे.