लखनऊ:राजधानी के ठाकुरगंज व सहादतगंज थाना क्षेत्र स्थित लैक्मे कंपनी के नकली प्रोडक्ट सप्लाई करने वाले होलसेलर के गोदामों पर बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली प्रोडक्ट भी बरामद किए गए. लैक्मे कंपनी की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा.
लैक्मे कंपनी के नकली प्रोडक्ट सप्लाई करने वाले होलसेलर के गोदामों पर छापेमारी
बाम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजधानी लखनऊ में हाईकोर्ट और स्थानीय पुलिस की टीम ने नकली प्रोडक्ट सप्लाई करने वाले होलसेलर के गोदामों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
मिली जानकारी के मुताबिक, लैक्मे कंपनी के मालिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी कंपनी का डुप्लीकेट माल बनाकर उसे बाजारों में सप्लाई करने और कंपनी का नाम बदनाम किए जाने की शिकायत की थी. जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर कई जिलों में छापेमारी की जा रही है. साथ ही उन गोदामों को सील भी किया जा रहा है, जहां से नकली माल बरामद हो रहा है.
बता दें कि बुधवार की दोपहर थाना ठाकुरंगज के सलमान गार्डन व थाना सआदत गंज के गुलाब नगर में छापेमारी की गई. जहां से भारी मात्रा में लैक्मे कंपनी के नाम पर बना नकली सामान बरामद हुआ. इस छापेमारी के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. हाईकोर्ट की टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में धनंजय नामक व्यक्ति का गोदाम सील किया गया.