लखनऊ : हजरतगंज इलाके में चल रहे क्रॉस रोड रेस्टोरेंट (Cross Road Restaurant) में बुधवार के दिन पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान वहां कई लोग हुक्का पीते मिले. इसके बाद थाना प्रभारी हजरतगंज रामबाबू ने 9 लोगों को हिरासत में ले लिया. अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन गोरखपुर के देवेंद्र कुमार गुप्ता की ओर से किया जा रहा था.
अवैध रूप से हजरतगंज पॉश इलाके में चलाए जा रहा था हुक्का बार, हिरासत में मैनेजर सहित 9 लोग - शाहजनफ रोड का हाला कांप्लेक्स
हजरतगंज इलाके में चल रहे क्रॉस रोड रेस्टोरेंट (Cross Road Restaurant) में बुधवार के दिन पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान वहां से कई लोग हुक्का पीते मिले. मौके से पुलिस ने मैनेजर अवधेश शुक्ला सहित 9 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ेंःललितपुर गैंगरेप मामले में सियासत तेज़, शिवपाल, प्रियंका ने बोला योगी सरकार पर हमला
हजरतगंज थाना प्रभारी रामबाबू के मुताबिक हजरतगंज इलाके के शाहजनफ रोड में हाला कांप्लेक्स स्थित क्रॉस रोड रेस्टोरेंट में अमित हुक्का बार का संचालन कर रहा था. इसकी जानकारी पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने मैनेजर अवधेश शुक्ला सहित 9 लोगों को हिरासत में ले लिया. हुक्का बार को सील कर दिया गया है. नियम के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौके से 8 हुक्का सहित कई तरह के फ्लेवर भी बरामद किए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप