लखनऊ: सिंगल यूज प्लास्टिक को देशभर में बैन कर दिया गया है. राजधानी लखनऊ में भी इसके तहत कई अभियान चलाए गए. सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद से ही शासन और प्रशासन दोनों ही सख्त नजर आ रहे हैं. राजधानी के मोहनलालगंज में उप जिलाधिकारी ने छापेमारी कर प्लास्टिक फैक्ट्री को नोटिस जारी किया है.
पढें पूरा मामला
- मोहनलालगंज में यूपीएल फैक्ट्री के सामने अवैध प्लास्टिक के ग्लास बनाने का काम चल रहा था.
- उप जिलाधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ एसआरपी फैक्ट्री में छापेमारी की.
- छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बरामद किया गया.