उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मुख्तार अंसारी के 50 करीबियों के घरों पर छापेमारी - मुख्तार अंसारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के 50 करीबियों के घरों पर छापेमारी की. इस दौरान एलडीए काॅलोनी में छापेमारी के दौरान पुलिस को विरोध का भी सामना करना पड़ा.

मुख्तार अंसारी के करीबियों के घरों पर छापेमारी.
मुख्तार अंसारी के करीबियों के घरों पर छापेमारी.

By

Published : Sep 22, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 5:19 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के दिशा निर्देश पर मंगलवार को पुलिस ने मुख्तार अंसारी के लगभग 50 करीबियों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस कड़ी में पुलिस ने कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में कानपुर रोड पर स्थिति एलडीए कॉलोनी में मुख्तार अंसारी के करीबी आसिफ खान के घर पर छापेमारी की है. इस दौरान घर में मौजूद लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया. आसिफ खान के परिजनों ने कहा कि मुख्तार अंसारी से हमारा कोई संबंध नहीं है. पुलिस बेवजह हमें परेशान कर रही है.

मुख्तार अंसारी के करीबियों के घरों पर छापेमारी.

राजधानी की पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों की लगातार धरपकड़ जारी है. इससे पहले पुलिस ने आलमबाग निवासी जुगनू वालिया सहित मुख्तार के कई करीबियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर चुकी है.

मंगलवार को पुलिस ने लखनऊ में मुख्तार अंसारी के 50 करीबियों के घरों पर छापेमारी की गई. कानपुर बिकरू कांड के बाद पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ करने में जुटी है. इस दौरान पुलिस अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details