उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में छापा, चम्मच से बने चाकू और लाइटर मिले - Spoon knife found in Naini Central Jail

रविवार को प्रयागाराज के नैनी सेंट्रल जेल में पुलिस प्रशासन के अफसरों ने एक बार फिर छापेमारी ( aid in Prayagraj Naini Central Jail) की. टीम ने बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की सेल से चम्मच से बने 15 चाकू और कई लाइटर बरामद किये गये

Etv Bharat
प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में छापा Raid in Prayagraj Naini Central Jail

By

Published : Apr 3, 2023, 10:56 AM IST

प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में कई घंटे की गहन जांच पड़ताल (Spoon knife found in Naini Central Jail) के बाद पुलिस प्रशासन के अफसरों को जेल के अंदर से कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. हालांकि जेल में मोबाइल चलाये जाने की सूचना पर छापेमारी की गयी थी. इस छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ. इस छापेमारी में दौरान पुलिस प्रशासन को चम्मच से बनाये गए कई चाकुओं के साथ ही लाइटर और कुछ कुछ छोटी बोतलों में नशीली लिक्विड बरामद हुई. इस छापेमारी और बरामदगी के बारे में कोई भी अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल में पुलिस प्रशासन के अफसरों ने एक बार फिर छापेमारी की. गोपनीय तरीके से की गयी इस छापेमारी के दौरान अफसरों की टीम ने बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की सेल से चम्मच से बने 15 चाकू और कई लाइटर बरामद किये. उमेश पाल हत्याकांड के बाद नैनी सेन्ट्रल में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के लगातार छापेमारी की जा रही है. उसी कड़ी में रविवार की भोर में पुलिस और प्रशासन के अफसर छापेमारी करके बाहर निकले हैं. अफसरों की छापेमारी मुख्यतः अतीक अहमद के बेटे और उसके गुर्गों को जिन बैरकों में रखा गया है, वहां की जांच पड़ताल करना था. फसर इसे रुटीन चेकिंग बता रहे थे. हालांकि ये अफसर जेल के अंदर से मोबाइल के इस्तेमाल किये जाने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे थे, लेकिन कई घंटों की पड़ताल के बाद भी पुलिस वालों को मोबाइल नहीं मिला.

जेल के अंदर से मोबाइल के इस्तेमाल की सूचना मिली थी:प्रयागराज के नैनी सेन्ट्रल जेल के अंदर से लगातार मोबाइल के इस्तेमाल किये जाने की जानकारी पुलिस औऱ एसटीएफ को मिल रही थी. इसके बाद रविवार की आधी रात को कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में अफसरों की टीम जेल में अचानक छापेमारी करने पहुंचे थे. पुलिस और प्रशासन के अफसरों की टीम ने शनिवार की आधी रात से लेकर रविवार की सुबह तक जेल के चप्पे चप्पे की जांच पड़ताल की. इस दौरान अफसरों की टीम ने बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की हाइ सिक्योरिटी वाले बैरक और उसके सेल की गहनता से जांच पड़ताल की. इसके साथ ही अफसरों की टीम ने अतीक अहमद के गैंग से जुड़े उन गुर्गों के बैरक की भी तलाशी ली. पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में जेल भेजा है.

चम्मच से बने चाकू, लाइटर और नशीला लिक्विड मिला: जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस को मोबाइल मिलने की पुष्टि तो नहीं हुयी, लेकिन जेल सूत्रों से यह जरुर पता चला है कि पुलिस को छापेमारी के दौरान चम्मच से बनाये गये कई चाकुओं के साथ ही लाइटर मिला है. इसके साथ ही छोटी छोटी बोतलों में नशीले सीरप मिलने की सूचना भी है. हालांकि कई घंटों की छापेमारी के बाद क्या क्या बरामदगी हुई है. इस बारे में आधिकारिक तौर पर किसी भी अफसर ने कुछ नहीं बताया है. छापे को लेकर (Raid in Prayagraj Naini Central Jail) नैनी सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अघीक्षक शशिकांत सिंह से इस बारे में संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कहा-निकाय चुनाव में साफ होगी भाजपा की फैलाई गंदगी, सीएम के लिए कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details