उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीकेटी के ब्लैक रेस्टोरेंट्स में छापेमारी, 29 गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2021, 9:26 PM IST

बीकेटी के सीओ डाॅ. ह्यदेश कठेरिया ने बताया रेस्टोरेंट में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन ना होने और हुक्का बार संचालित होने की जानकारी मिली थी. एयरफोर्स रोड पर ब्लैक रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित हो रहा है. रेस्टोरेंट में भीड़ है और कोविड 19 की गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है.

बीकेटी के ब्लैक रेस्टोरेंट्स में छापेमारी, 29 गिरफ्तार
बीकेटी के ब्लैक रेस्टोरेंट्स में छापेमारी, 29 गिरफ्तार

लखनऊ / बीकेटी : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुकानदारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कोविड-19 की गाइड लाइन का प्रशासनिक निर्देशों के बावजूद पालन नहीं हो रहा है. इसके चलते राजधानी लखनऊ ग्रामीण के बीकेटी थाना क्षेत्र में एयरफोर्स रोड स्थित ब्लैक रेस्टोरेंट्स पर एसडीएम डाॅ. शुभी सिंह, सीओ डाॅ. ह्यदेश कठेरिया के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर प्रतिष्ठान संचालक समेत 29 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

कोविड-19 की गाइडलाइन का नहीं हो रहा था अनुपालन
राजधानी लखनऊ ग्रामीण के बीकेटी थाना क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा बीते 22 मार्च से दुकानदारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं. कई दुकानदारों को नोटिस भी दी जा चुकी है.

बावजूद इसके गाइडलाइन का अनुपालन न होने पर एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में एयरफोर्स रोड स्थित ब्लैक रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई. रेस्टोरेंट में हुक्का बार भी संचालित हो रहा था जिसके चलते युवकों की वहां भीड़ लग रही थी. प्रशासन को रेस्टोरेंट में भीड़ होने और गाइडलाइन का उल्लंघन होने जैसी जानकारी मिली थी. इस पर प्रशासन ने छापेमारी की. इस दौरान वहां मौजूद लोग ना तो मास्क लगाए थे और ना ही शारीरिक दूरी का अनुपालन कर रहे थे.

यह भी पढ़ें :यूपी में कोरोना का टूटा साल भर का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8,490 मरीज

सीओ बोले
बीकेटी के सीओ डाॅ. ह्यदेश कठेरिया ने बताया रेस्टोरेंट में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन ना होने और हुक्का बार संचालित होने की जानकारी मिली थी. एयरफोर्स रोड पर ब्लैक रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित हो रहा है. रेस्टोरेंट में भीड़ है और कोविड 19 की गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है.

एसडीएम के साथ रेस्टोरेंट पर पहुंचकर जांच की गई. वहां गाइडलाइन का अनुपालन बिलकुल नहीं किया जा रहा था. रेस्टोरेंट में किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था. रेस्टोरेंट संचालक पीयूष गुप्ता समेत 29 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ महामारी एक्ट और धारा 151/107/116 के तहत कारवाई की गई है.

बताया कि इससे पहले कस्बे के दुकानदारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पहले से गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए नोटिस दिया जा चुका है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कारवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details