लखनऊ: कांग्रेस के मेनिफेस्टो का पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार करने के लिए इन दिनों कांग्रेस मुख्यालय पर दर्जनों प्रचार-प्रसार वाहन तैयार किए जा रहे हैं. प्रचार-प्रसार वाहन यह बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस में सोनिया गांधी का युग लगभग समाप्त हो चुका है और राहुल गांधी के युग का कांग्रेस में आगाज हो चुका है. 'अब होगा न्याय' वाले ये प्रचार वाहन मेनिफेस्टो की सभी मुख्य घोषणाओं को संजोए हुए हैं.
प्रचार वाहन बता रहे कांग्रेस में सोनिया युग का अंत, राहुल युग का शुभारंभ - lucknow news
कांग्रेस के मेनिफेस्टो का पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार करने के लिए इन दिनों कांग्रेस मुख्यालय पर दर्जनों प्रचार-प्रसार वाहन तैयार किए जा रहे हैं. प्रचार वाहनों पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाई गई है और साथ ही राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिराज सिंधिया की तस्वीर चस्पा की गई है.
प्रचार वाहनों पर कांग्रेस अध्यक्ष की लगी तस्वीर
कांग्रेस ने प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों के लिए तैयार
- कांग्रेस का 'अब होगा न्याय' वाला प्रचार वाहन मेनिफेस्टो की सभी मुख्य घोषणाओं को संजोए हुए हैं.
- कांग्रेस कार्यालय में खड़े दर्जनों प्रचार वाहनों पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाई गई है.
- वहीं प्रचार-प्रसार वाहनों में राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिराज सिंधिया की तस्वीर चस्पा की गई है.
- कांग्रेस को दस साल तक बुलंदियों पर पहुंचाने वाली, केंद्र में दस साल तक कांग्रेस को सत्ताशीन रखने वाली सोनिया गांधी की तस्वीर लगे प्रचार वाहन को बिल्कुल दरकिनार कर दिया गया है.