उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार हत्या के शिकार भाजपा कार्यकर्ताओं की नहीं करती परवाह, न्याय प्रक्रिया में डाल रही बाधा- राहुल गांधी - गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र को न्यायालय ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस पर विपक्षी पार्टियों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अयज मिश्र पर और सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके भाजपा पर न्याय की प्रक्रिया में बाधा डालने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Oct 11, 2021, 6:26 PM IST

हैदराबाद: लखीमपुर हिंसा मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग की है. राहुल गांधी ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री को बर्खास्त ना करके भाजपा न्याय की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है. केंद्र सरकार ना तो किसानों की परवाह करती है, ना ही हत्या के शिकार भाजपा कार्यकर्ताओं की.

बता दें कि आशीष मिश्रा को पुलिस रिमांड (Ashish Mishra Police Remand) पर लेने को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई हुई और अदालत ने 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत के लिए स्वीकृति दी. उन्होंने बताया कि हिरासत की अवधि में आशीष मिश्रा का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा और उन्‍हें पूछताछ के नाम पर पुलिस प्रताड़ित नहीं करेगी. यादव ने यह भी बताया कि इस दौरान उनके अधिवक्‍ता भी मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को गत शनिवार की रात गिरफ्तार किया था. आशीष पर आरोप है कि उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों को कुचलने वाले वाहनों में से एक में वह सवार था. इस हादसे में चार किसानों की मौत हो गयी थी.

इससे पहले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी लखीमपुर मामले में संलिप्त तमाम संदिग्धों को तत्काल चिह्नित कर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत हत्या का मुकदमा कायम कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की थी. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को लिखे पत्र में कहा, 'तीन अक्टूबर को खीरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को निर्दयता पूर्वक कुचलने की जो हृदय विदारक घटना हुई है, उससे सारे देश के नागरिकों में एक पीड़ा और रोष है.

इसे भी पढ़ें-Lakhimpur Violence: तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया मुख्य आरोपी आशीष मिश्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details