उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की लोकप्रियता से डरकर भाजपा कर रही डराने की कोशिश : यूपी कांग्रेस

मानहानि केस में गुजरात हाई कोर्ट से राहुल गांधी की अर्जी खारिज होने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भाजपा पर टिप्पणी की गई है. कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता से डरकर भाजपा उन्हें डराने की कोशिश कर रही है. इसलिए जरूरी है कि भाजपा को राहुल गांधी और उनके परिवार का इतिहास पढ़ने की जरूरत है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 7, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 7:11 PM IST

राहुल गांधी की लोकप्रियता से डर रही भाजपा. देखें खबर

लखनऊ : राहुल गांधी मानहानि केस में गुजरात हाई कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की याचिका खारिज किए जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुजरात हाई कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की याचिका को खारिज किए जाने के आदेश को लेकर मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला गया है. कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह राहुल की लोकप्रियता से घबरा गई है इसलिए उन्हें कानूनी दांवपेच में फंसा कर रखना चाहती है.

राहुल गांधी की लोकप्रियता से डर रही भाजपा.

कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि गुजरात हाई कोर्ट द्वारा राहुल गांधी के ऊपर दिए निर्णय से यह साबित हो गया है कि भाजपा सरकार, राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से किस कदर घबरा चुकी है kf डराने-धमकाने की कोशिशें लगातार जारी रखे हुए है. जो लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं. वह कठिन जरूर है, लेकिन वह देश हित में है. इसलिए हम डरने वाले नहीं, गांधी परिवार और कांग्रेस ने तो देश की जनता के हित में बलिदान तक दिए हैं. डराने धमकाने वाली भाजपा के नेता ये भूल जाते हैं.


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा इस देश के संविधान को समाप्त करना चाहती है. आम आदमी के अधिकारों को समाप्त करना चाहती है. राहुल गांधी आम आदमी के अधिकारों की रक्षा, संविधान की रक्षा के लिए लगातार सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं. राहुल गांधी व उनका परिवार देश के लोगों के लिए संघर्ष कर रहा है. वरना सांसद थे आराम से रह सकते हैं, भाजपा नेता और सरकार ये जान लें कि इनकी ऐसी हरकतों से हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. जनमानस सब देख रहा है. वर्ष 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में लोगों ने चलने का मन लिया है. हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. हम निर्णय का अध्ययन कर माननीय उच्चतम न्यायालय जाएंगे. हमें सर्वोच्च न्यायालय से न्याय का पूरा भरोसा है.

कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस को न्यायपालिका पर विश्वास है. वर्तमान समय में जो सरकार है, वह कहीं ना कहीं कोर्ट को भी प्रभावित कर रही है. न्यायपालिका को प्रभावित कर रही है, जजों को प्रभावित करने का काम कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. राहुल गांधी के मामले के फैसले में भी कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि प्रभावित किया जा रहा है. उसके बावजूद भी हम न्यायपालिका में पूरी तरह से विश्वास करते हैं. इस मामले में हम ऊपर तक अपील करेंगे. इसके अलावा पार्टी आलाकमान के निर्णय के बाद कांग्रेस पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी.

यह भी पढ़ें : विवाहिता की हत्या मामले में पति और सास को उम्रकैद की सजा

Last Updated : Jul 7, 2023, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details