सुषमा स्वराज के निधन पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर जताया शोक - उत्तर प्रदेश समाचार
पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता रहीं सुषमा स्वराज के निधन पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए शोक जताया है. दिल्ली के एम्स में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
लखनऊ: सुषमा स्वराज के निधन पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा 'मैं सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, जो एक असाधारण राजनीतिक नेता, एक प्रतिभाशाली ओरेटर थीं. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता रही सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. सुषमा स्वराज को मंगलवार देर रात एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.