लखनऊःअबराजधानी में प्रत्येक महीने के दूसरे व चौथे रविवार को सुबह मस्ती की एक पाठशाला आयोजित की जाएगी. जिसका नाम ‘राहगीरी कार्यक्रम’ रखा गया है. जिसे शहर में एक ही स्थान समतामूलक चौक से प्रतीक स्थल के बीच सड़कों पर किया जाएगा. जहां शहरवासियों को खेल-कूद के साथ ही योग, जुम्बा/एरोबिक डांस, साइकिलिंग और नुक्कड़ नाटक सरीखे ढेरों मनोरंजन के उत्सव होंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर इसे अगले महीने से शुभारंभ कर दिया जाएगा.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर प्राधिकरण द्वारा अगले महीने से राजधानी में एक ‘राहगीरी कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी प्राधिकरण द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. अब लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जनता से सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से शहर में ‘राहगीरी कार्यक्रम’ की शुरूआत दोबारा की जा रही है. इसके अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को सुबह 6 बजे से समतामूलक चौक से प्रतीक स्थल के मध्य सड़क पर आयोजित किया जाएगा. इसमें नेट क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, स्केटिंग, बोर्ड पेटिंग, योग, जुम्बा/एरोबिक डांस और नुक्कड़ नाटक समेत तमाम तरह की मनोरंजक गतिविधियां भी शामिल रहेंगी
जागरूकता कार्यक्रमः एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि यह आयोजन हर आयु वर्ग के लोगों के लिए खास होगा. जिसमें कुछ नया करने और सीखने के लिए अलग-अलग चीजें रहेंगी. जो आम जनता के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेगी. इसमें कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा. यह कार्यक्रम लोगों में जागरुकता लाने का बड़ा माध्यम बनेगा. इसमें पेन्टिंग, स्लोगन राइटिंग व नुक्कड़ नाटक समेत अलग-अलग माध्यमों से लोगों को स्वास्थ्य, पर्यावरण और जल संरक्षण आदि के सम्बंध में जागरूक करने का कार्य किया जाएगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवी, सामाजिक, शिक्षण संस्थाओं व जन सामान्य से सहयोग लिया जाएगा.