लखनऊ: राजधानी में कुछ लोग रमज़ान के पवित्र महीने में जरूरतमंदों की मदद कर खुदा से इबादत कर रहे हैं. 'राहत-ए-इंसानियत' ट्रस्ट रास्तों से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को भोजन खिलाने के साथ ही मास्क व सैनिटाइजर बांट रहा है.
लखनऊ: प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहा 'राहत-ए-इंसानियत' ट्रस्ट - मजदूरों को बांटा गया सैनिटाइजर
राजधानी लखनऊ में 'राहत-ए-इंसानियत' ट्रस्ट रमज़ान के पाक महीने में प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहा है. यह ट्रस्ट राहगीरों को खाने के पैकेट के साथ ही मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित कर रहा है.
राहगीरों को बांटा जा रहा भोजन
लखनऊ की 'राहत-ए-इंसानियत' ट्रस्ट इन दिनों रोज़े के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहा है. ट्रस्टी चांद कुरैशी ने बताया कि 'प्रवासी श्रमिक ट्रांसिट कैम्प' में जरूरतमंदों को खाने पीने के सामान के साथ ही फेस मास्क और सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है. पैदल चल रहे लोगों को चप्पलें भी बांटी जा रही हैं.
बसों के जरिए जा रहे मजदूर
हजारों की तादाद में रोजाना मज़दूर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से चलकर राजधानी लखनऊ पहुंच रहे है. सरकार के आदेशों के बाद शहर के बॉर्डर सील कर प्रवासी मजदूरों को परिवहन विभाग की बसों से उनके गंतव्य तक रवाना किया जा रहा है