उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग छात्र के साथ रैगिंग के बाद कुकर्म का आरोप, दो गिरफ्तार

लखनऊ में रैगिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में एक दिव्यांग छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. आरोप है कि छात्र के साथ कुकर्म भी किया है.

ragging accused arrest
रैगिंग करने वाले हुए गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2021, 1:39 PM IST

लखनऊ:तमाम सख्ती के बावजूद प्रदेश के विश्वविद्यालयों में रैगिंग की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. ताजा मामला डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का है. जहां B.Ed और M.Ed के छात्रों ने एक दिव्यांग छात्र को कमरे में बंद कर दिया और उसे सिगरेट पिलाने लगे. छात्र ने जब इसका विरोध किया तो वो लोग उसके साथ मारपीट करने लगे. आरोप है कि छात्र के साथ कुकर्म भी किया गया.

छात्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पारा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

ये है पूरा मामला

पीड़ित विश्वविद्यालय में बीए प्रथम सेमेस्टर का छात्र है. 4 फरवरी को छात्र रात में कैंटीन में खाना खा रहा था. तभी B.ED प्रथम सेमेस्टर का छात्र आकाश और M.ED तृतीय सेमेस्टर का छात्र सत्येंद्र यादव वहां पर पहुंच गए. वो लोग उसे परेशान करने लगे. जब वो खाना खाने के बाद हॉस्टल में जाने लगा तो उन लोगों ने बरामदे में ही उसे पकड़ लिया. आरोपी उसे जबरन खींच कर छात्रावास B-2 के प्रथम तल पर स्थित कमरा नंबर 233 में ले गए.

आरोपी उसे सिगरेट पिलाने लगे. मना करने पर उन लोगों ने जबरन उसके मुंह में सिगरेट डाल दी. जिसके बाद पीड़ित ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. इस पर आकाश और सतेंद्र आग बबूला हो गए. आरोप है कि दोनों ने उसके साथ दुराचार किया. उसके बाद उसे धमकी देते हुए फरार हो गए. इस मामले की जानकारी पीड़ित ने अगले दिन विश्वविद्यालय प्रशासन को दी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले को दबाए रखा. इसके बाद 8 फरवरी को छात्र ने खुद पारा थाने में जाकर तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

दोनों आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पारा इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आकाश यादव B.ED प्रथम सेमेस्टर और सतेंद्र यादव M.ED तृतीय सेमेस्टर का छात्र है. डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के दिव्यांग छात्र ने दोनों पर कुकर्म, मारपीट और गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस ने जांच की. जांच के दौरान ये दोनों आरोपी छात्र फरार थे. जिनको शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details