लखनऊ : लखनऊ के नाका थाने के अंतर्गत पानदरीबा स्थित होटल ओसियन के एक कमरे में रायबरेली निवासी एक 44 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली. युवक डिप्रेसन का शिकार बताया जा रहा है. युवक ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले बहन को व्हाट्सएप से मैसेज किया था. युवक के शव के पास से चार पन्नों का सुसाइट नोट मिला है. जिसमें मौत की वजह बताई गई है. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर तफ्तीश की बात कह रही है.
लखनऊ के एक होटल में रायबरेली के युवक ने लगाई फांसी, चार पन्नों में लिखी मौत की वजह - बिजनेस
14:48 November 19
नाका पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पान दरीबा स्थित होटल ओसियन में एक युवक के फांसी लगाने की सूचना उसके परिजनों ने थी. युवक संजय कुमार रायबरेली का रहने वाला था. वह बीते 19 दिनों से इसी होटल में रुका हुआ था. शनिवार सुबह 4 बजे के करीब संजय ने अपने सुसाइड करने की जानकारी अपनी बहन को व्हाट्सएप के जरिए साझा की थी. इसके बाद बहन ने इस बात की जानकारी अपने घरवालों और रिश्तेदारों को दी. रिश्तेदारों ने इस मामले में नाका इंस्पेक्टर से बात की.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. होटल के एक कमरे में संजय का शव कुंडे से लटक रहा था. आननफानन शव नीचे उताया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. नाका थाना चौकी इंचार्ज दिनकर वर्मा ने बताया कि संजय बिजनेस के सिलसिले में होटल में रुका हुआ था. युवक की मौत की वजह जानने की जांच की जा रही है. घटनास्थल से 4 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है. जिसमें मौत की वजह बताई गई है. सुसाइड नोट के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : काशी-तमिल समागम का उद्घाटन थोड़ी देर में, पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे