लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी पंचायत चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी मुख्यालय पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने शनिवार को बैठक की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत पंचायत चुनाव से जुडे़ पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए.
पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिलेगी अभूतपूर्व सफलता: राधा मोहन सिंह
उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी मुख्यालय पर बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से पार्टी पंचायत चुनाव में अभूतपूर्व सफलता हासिल करेगी.
यूपी प्रभारी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर बनाई गई कार्ययोजना पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से जुड़े सभी पार्टी पदाधिकारी योजनापूर्वक प्रवास कर स्थानीय स्तर पर राजनीतिक व सामाजिक स्थिति का आंकलन करें. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव मेें पार्टी के मोर्चों और प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता भी अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करें.
पंचायत चुनाव में अभूतपूर्व सफलता हासिल करेगी बीजेपी
राधा मोहन सिंह ने समाज के गणमान्यजनों व सभी जातिवर्ग के लोगों से सम्पर्क व संवाद पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब और किसान के कल्याण के लिए पिछले छह वर्षों में किए गए कार्यों, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखकर लागू की गई योजनाओं और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पार्टी पंचायत चुनाव में भी अभूतपूर्व सफलता हासिल करेगी.
जमीनी स्तर पर जुटने की अपील
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि वे जमींनी स्तर पर पंचायत चुनाव में जुटें. पार्टी की योजनानुसार अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हर बूथ पर जीत का लक्ष्य और केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां लेकर गांव-गांव और घर-घर में दस्तक देकर पार्टी की विजय का मार्ग प्रशस्त करे. प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पंचायत चुनाव को लेकर अब तक हुई तैयारियों पर चर्चा की.
चुनाव प्रभारी पाठक ने रखा लेखा जोखा
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर अब तक हुई कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, दयाशंकर सिंह, प्रकाश पाल, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, गोविन्द नारायण शुक्ला, अनूप गुप्ता, प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश, संजय राय व बाबू राम निषाद मौजूद थे.