उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पक रही सियासी खिचड़ी, राधा मोहन ने अब विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात - लखनऊ समाचार

भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह लखनऊ दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी मुलाकात की.

राधा मोहन ने अब विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
राधा मोहन ने अब विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

By

Published : Jun 6, 2021, 8:15 PM IST

लखनऊ: भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह लखनऊ दौरे पर हैं. रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने के बाद राधा मोहन दोपहर 3 बजे विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के आवास पहुंचे. उन्होंने हृदय नारायण से शिष्टाचार भेंट की. हालांकि इस बैठक के बाद उन्होंने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए मुलाकात के संबंध में जानकारी दी.

विधानसभा अध्यक्ष, हृदय नारायण दीक्षित

इस विषय पर हुई बात

राधा मोहन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत होती रही. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दोनों बड़े नेताओं के बीच मुलाकात का दौर खत्म हुआ, तो खुद हृदय नारायण दीक्षित ने मीडिया को बताया कि उनके बीच किसी खास मुद्दे को लेकर नहीं बल्कि एक शिष्टाचार भेंट हुई है. राधा मोहन जी हमारे बहुत पुराने मित्र हैं. उनके मन में आया कि वह मुझसे भी भेंट करें. हमारे बीच साहित्य और प्राचीन इतिहास को लेकर बातें हुई. राधा मोहन सिंह से ज्यादातर बातें साहित्य और इतिहास को लेकर हुई.

इसे भी पढ़ें: यूपी :योगी को मिली राहत, नहीं बदलेगा नेतृत्व, फिलहाल कैबिनेट विस्तार नहीं

अटकलों का बाजार गर्म

वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हैं. कहा यह भी जा रहा है कि 14-15 जून तक विस्तार की संभावना है. इसीलिए प्रदेश प्रभारी लखनऊ दौरे पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details