लखनऊः आंध्र प्रदेश की आर. विनीता और तमिलनाडु के एम. सुमन ने 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के साथ महिला और पुरुष एकल वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीत ली. केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में खेले गए फाइनल में पुरुष एकल में एम. सुमन ने कर्नाटक के जेएन श्यामसुंदर को हराया. इस वर्ग में बिहार के जलज कुमार तीसरे स्थान पर रहे.
महिला एकल फाइनल में आर. विनीता ने तेलंगाना की यू. सविता देवी को हराया. इस वर्ग में महाराष्ट्र की सोनल मेहर तीसरे स्थान पर रहीं. महिला युगल में तेलंगाना की यू. सविता देवी और ए.रामश्री की जोड़ी चैंपियन बनी, जिसने फाइनल में महाराष्ट्र की सोनल मेहर और भाग्यश्री राने को हराया.
महिला युगल में तेलंगाना की यू.सविता देवी और ए.रामश्री विजेता
इस वर्ग में तमिलनाडु की आशा पद्मनाभन और मुमताज बेगम की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही. पुरुष युगल में कर्नाटक के बी.राजेश और जे.एन. श्यामसुंदर चैंपियन बने. उन्होंने फाइनल में तमिलनाडु के सी. भारतीदासन और किशोर कुमार को मात दी. इस वर्ग में उत्तर प्रदेश के इमरान खान और मो. ओवैस की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही. वहीं पुरुष युगल में कर्नाटक के बी.राजेश और जे.एन. श्यामसुंदर चैंपियन बने.
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीजी जेल आनंद कुमार और विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्डी भारतीय पैराबैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच गौरव खन्ना ने पुरस्कार वितरित किए. मुख्य अतिथि डीजी जेल आनंद कुमार के अनुसार खेल से हमें शांति के साथ जीवन में अनुशासन की सीख मिलती है, जिससे लक्ष्य को हासिल करने में आसानी होती है. विशिष्ट अतिथि गौरव खन्ना ने बताया कि मैने अपने खेल जीवन की शुरूआत केडी सिंह बाबू स्टेडियम से ही की है, इसलिए मेरा इस स्टेडियम से काफी करीबी लगाव है. समापन समारोह की अध्यक्षता चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने की.