लखनऊ: राजधानी के वीवीआईपी इलाके में गुरुवार को ताबड़तोड़ फायरिंग से उस वक्त हड़कंप मच गया. जब हजरतगंज इलाके के एक घर से लगातार चार राउंड गोलियों की फायरिंग हुई. इससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
राजधानी के वीवीआईपी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग. क्या है पूरा मामला:
- राजधानी के पॉश इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
- हजरतगंज कोतवाली से कुछ दूरी पर हुई इस घटना से क्षेत्रीय पुलिस के भी होश उड़ गए.
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
फायरिंग से इलाके में भीड़ जुटने पर फायरिंग करने वाले सरदार का कहना था कि उसने असलहा चेक करने के लिए फायरिंग की थी. उसका इरादा किसी भी व्यक्ति को हानि पहुंचाने का नहीं था. सरदार की हजरतगंज में नंदा गन हॉउस नाम की दुकान भी है. फिलहाल पुलिस फायरिंग करने वाले सरदार से पूछताछ में जुट गई.
फायरिंग की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे गोली चलाने की पूरी जानकारी ली जा रही है. जो भी चीजें पूछताछ में सामने आएंगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-अभय कुमार मिश्रा, सीओ