उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPPSC PCS PRELIMS EXAM 2020: परीक्षार्थियों से पूछे गए कोरोना वायरस से सम्बन्धित सवाल - कोरोना वायरस से सम्बन्धित सवाल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आज पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए राजधानी लखनऊ में 120 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षार्थियों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इस बार परीक्षा में कोरोना वायरस से सम्बन्धित सवाल भी पूछे गए थे.

uppsc pcs prelims exam 2020
परीक्षार्थियों से पूछे गए कोरोना वायरस से सम्बन्धित सवाल.

By

Published : Oct 11, 2020, 3:36 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्री की परीक्षा आयोजित हो रही है. पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो गई है. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक होगी. राजधानी में पीसीएस परीक्षा के लिए 120 केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन भी परीक्षार्थियों से कराया गया.

परीक्षार्थियों से पूछे गए कोरोना वायरस से सम्बन्धित सवाल.

एक तरफ जहां पिछले 6 महीनों से पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं अब हो रही प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कोरोना से सम्बन्धित सवाल परीक्षार्थियों को परेशान कर रहे हैं. आज पीसीएस प्री की परीक्षा में कोरोना वायरस से सम्बन्धित 4 सवाल पूछे गए थे, जिसमें परीक्षार्थी उलझे रहे.

पीसीएस प्री परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र में कोरोना से सम्बन्धित चार सवाल पूछे गए थे, जो काफी कठिन भी थे. हालांकि परीक्षार्थी इन सवालों के लिए तैयार तो थे, लेकिन जिस तरह के सवाल पूछे गए थे, उसको लेकर उन्हें उम्मीद नहीं थी.

राजधानी लखनऊ में आज पीसीएस प्री की परीक्षा 120 केंद्रों पर आयोजित हो रही है. इस परीक्षा में लगभग 40 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया. पहली पारी की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. वहीं दूसरी पारी की परीक्षा जारी है. इस बार परीक्षा में कोविड-19 के कुछ विशेष नियमों से परीक्षार्थियों को जूझना पड़ा. बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया था. परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया.

पीसीएस प्री की परीक्षा देने आए सचिन गुप्ता बताते हैं कि इस बार पहला प्रश्न पत्र पूरी तरह से बदला हुआ था. यह पेपर आईएएस के पेपर की तरह था. वहीं परीक्षा में कोरोना वायरस से जुड़े हुए 3 से 4 सवाल पूछे गए थे, जिसके लिए वह पहले से ही तैयार थे. पीसीएस परीक्षा देने आई रानी बताती हैं कि इस बार कोरोना वायरस से जुड़े 4 सवाल परीक्षा में पूछे गए थे. हालांकि वह जानती तो थी कि कोरोना से सवाल पूछे जाएंगे, लेकिन इस तरह के सवाल की उन्हें उम्मीद नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details