लखनऊः कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम तो लागू कर दिया है, लेकिन अब इसी पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर सवाल खड़े होते दिख रहे हैं. सेंट्रल बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पांडे ने पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को पत्र लिखकर डीसीपी यातायात चारू निगम के व्यवहार पर आपत्ति जताई है.
'कमिश्नरी सिस्टम से समाज भयभीत'
डीसीपी यातायात चारू निगम के व्यवहार को लेकर संजीव पांडे ने लिखा कि जिस तरह से डीसीपी चारू निगम ने स्मार्ट सिटी में सीईओ के कक्ष की नेम प्लेट उखाड़ी, उससे मैं कमिश्नर सिस्टम में स्वयं और समाज को भयभीत महसूस कर रहा हूं.
डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम के खिलाफ पत्र
संजीव पांडे ने पत्र में लिखा कि दयानिधान पार्क में बने स्मार्ट सिटी कार्यालय में मुख्य अधिशासी अधिकारी के कक्ष पर पुलिस ने शुक्रवार को कब्जा करने की कोशिश की. कक्ष में बाहर लगी सीईओ की नेम प्लेट उखाड़कर फेंक दी गई. डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम द्वारा वहां पर अभद्रता किए जाने से जनमानस में पुलिस के प्रति भय और निरंकुशता का माहौल है.