उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीसीपी यातायात के व्यवहार से पुलिस कमिश्नरी सिस्टम पर उठे सवाल, बार एसोसिएशन ने लिखा पत्र

यूपी की राजधानी लखनऊ में जहां कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योगी सरकार ने पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू किया, वहीं अब कानून से जुड़े लोग ही इस सिस्टम के अधिकारी के रवैये पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

etv bharat
डीसीपी यातायात चारू निगम के खिलाफ पत्र

By

Published : Feb 16, 2020, 2:13 PM IST

लखनऊः कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम तो लागू कर दिया है, लेकिन अब इसी पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर सवाल खड़े होते दिख रहे हैं. सेंट्रल बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पांडे ने पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को पत्र लिखकर डीसीपी यातायात चारू निगम के व्यवहार पर आपत्ति जताई है.

डीसीपी यातायात चारू निगम के खिलाफ पत्र.

'कमिश्नरी सिस्टम से समाज भयभीत'
डीसीपी यातायात चारू निगम के व्यवहार को लेकर संजीव पांडे ने लिखा कि जिस तरह से डीसीपी चारू निगम ने स्मार्ट सिटी में सीईओ के कक्ष की नेम प्लेट उखाड़ी, उससे मैं कमिश्नर सिस्टम में स्वयं और समाज को भयभीत महसूस कर रहा हूं.

डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम के खिलाफ पत्र
संजीव पांडे ने पत्र में लिखा कि दयानिधान पार्क में बने स्मार्ट सिटी कार्यालय में मुख्य अधिशासी अधिकारी के कक्ष पर पुलिस ने शुक्रवार को कब्जा करने की कोशिश की. कक्ष में बाहर लगी सीईओ की नेम प्लेट उखाड़कर फेंक दी गई. डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम द्वारा वहां पर अभद्रता किए जाने से जनमानस में पुलिस के प्रति भय और निरंकुशता का माहौल है.

कार्रवाई की मांग को लेकर लिखा पत्र
उन्होंने पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे से निवेदन किया है कि उक्त घटना में चारू निगम और अन्य दोषियों के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे जनमानस को पुलिस के भय से मुक्त किया जा सके.

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: डीजी जेल की कप्तानी में डिफीटर्स किंग ने जीता क्रिकेट मैच

जानिए पूरा मामला
शुक्रवार को डीसीपी यातायात चारू निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यालय पहुंची थी. वहां पर डीसीपी यातायात के लिए केबिन की व्यवस्था नहीं थी, जिसको लेकर चारू निगम नाराज हो गई और उन्होंने सीईओ स्मार्ट सिटी ( इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त, लखनऊ ) की नेम प्लेट को हटाने के लिए कहा. डीसीपी चारू निगम के इस व्यवहार के बाद संजीव पांडे महासचिव सेंट्रल बार एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर चारू निगम की शिकायत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details