उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक लाख के इनामी IPS मणिलाल को गिरफ्तार नहीं करना चाहती STF !, उठ रहे सवाल - ips manilal patidar

इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी एसटीएफ अभी तक एक लाख के इनामी आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अब इसमें यह भी संदेह है कि, पुलिस गिरफ्तार कर नहीं पाई है या फिर गिरफ्तार करना नहीं चाहती है. एसपी मणिलाल पाटीदार पर हत्या जैसे जघन्य अपराध का इल्जाम है.

manilal patidar
फरार IPS अधिकारी मणिलाल पाटीदार

By

Published : Jun 18, 2021, 8:38 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस पर कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए हमेशा से दोहरा रवैया अपनाए जाने की आरोप लगते रहे हैं. पुलिस पर आम आदमी और खास आदमी यानी व्यक्तियों का चेहरा देखकर कार्रवाई करने के आरोप लग रहा हैं. इनामी आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार के मामले में भी यूपी पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं.


मणिलाल पाटीदार महोबा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) थे. जिले के कबरई थाना क्षेत्र के रहने वाले क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को 8 सितंबर 2020 के दिन संदिग्ध हालत में गोली लग गई थी. इंद्रकांत ने उपचार के दौरान कानपुर के एक निजी अस्पताल में 13 सितंबर को दम तोड़ दिया था. इंद्रकांत की मौत के बाद उनके भाई ने तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

कारोबारी के भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा

इंद्रकांत के भाई रविकांत ने मणिलाल पाटीदार, कबरई के थाना प्रभारी देवेंद्र शुक्ला, सिपाही अरुण यादव, व्यापारी ब्रह्मनंद और नरेश सोनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. रविकांत ने मणिलाल पाटीदार द्वारा मृतक व्यापारी से पांच लाख महीने का एक्सटॉर्शन मांगने का आरोप लगाया था. शिकायत के बाद शासन ने मणिलाल पाटीदार को सेवा से निलंबित कर दिया था. तब से पुलिस पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए हाथ-पैर मार रही है.

इसे भी पढ़ें-भगोड़े IPS मणिलाल का अब बैंक खाता होगा सीज, पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए थे 17 लाख

हाईकोर्ट लगा चुका फटकार

हाईकोर्ट ने मामले में SIT टीम को कड़ी फटकार लगाई थी. इसके बाद भी अभी तक मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामले को करीब एक वर्ष हो रहे हैं, लेकिन पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय बनी हुई है और एक लाख का अपराधी बेखौफ होकर घूम रहा है.

60 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की चल रही प्रकिया

पुलिस के लिए अबूझ पहेली बने फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उनके खिलाफ दर्ज मामले की विवेचना में जुटी एसआईटी ने राजस्थान में उनकी 60 करोड़ की संपत्तियां चिह्नित की हैं. इनमें से एक फ्लैट जबकि दूसरी बेशकीमती जमीन है. इसके अलावा डूंगुरपुर जनपद केसरौंदा स्थित उनकेमूल गांव में भी संपत्तियों को चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है.

स्थानीय पुलिस को एक अहम जानकारी भी मिली है. पुलिस की मानें तो IPS मणिलाल पाटीदार ने कई महीने पहले पत्नी के एकाउंट में 17 लाख ट्रांसफर किए थे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा में मणिलाल का खाता है. दोनों की जांच में पत्नी के खाते में ट्रांसफर पैसों का पता चला है. कुछ खातों के बारे में सम्बंधित बैंक से जानकारी जुटाई जा रही है. पिता पत्नी और अन्य के खाते भी खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details