लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अंतर्गत सोमवार को (आठवें दिन) सदन की कार्यवाही में बजट पर चर्चा होगी तो सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी सदस्य जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर सदन में सवाल पूछेंगे. 22 फरवरी को विधानसभा में राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6.90 लाखों रुपए का बजट पेश किया गया था. बजट से उत्तर प्रदेश के विकास इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर तमाम नए प्रावधान किए गए हैं. अब सदन की प्रक्रिया के अंतर्गत आज बजट पर चर्चा की जाएगी. सत्ता पक्ष के लोग बजट की सराहना करेंगे तो विपक्षी सदस्य बजट की आलोचना करेंगे.
UP Budget Session 2023 : विधानसभा सत्र, आज बजट पर चर्चा के साथ होंगे सवाल-जवाब - उत्तर प्रदेश विधानसभा
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (UP Budget Session 2023) का आठवां दिन सोमवार को है. सोमवार को सदन में जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर सवाल पूछेंगे.
इसके साथ ही आज सदन की कार्यवाही में प्रश्न काल से लेकर शून्यकाल की प्रक्रिया पूरी होगी और विधानसभा के सदस्य जनहित से जुड़े विषयों को लेकर सरकार से सवाल पूछेंगे. इसके अलावा अन्य विधायी कार्य सदन में किए जाएंगे. एक दिन पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने आवास पर सभी विधानसभा सदस्यों को दावत पर आमंत्रित किया था. दावत में मोटे अनाज के व्यंजनों को परोसा गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और अन्य सभी प्रमुख दलीय नेता उपस्थित रहे. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हंसकर मिलते हुए नजर आए थे और एक दूसरे का हालचाल पूछा था. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह सहित अन्य प्रमुख लोग इस दावत में शामिल हुए थे. शनिवार को सदन की कार्यवाही के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में हुई घटना को लेकर समाजवादी पार्टी और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला था. समाजवादी पार्टी पर माफिया और अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए थे, जिसको सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी.
यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : दूसरे गनर को गंभीर हालत में लाया गया PGI, बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर