लखनऊ: क्वीन मेरी अस्पताल की नर्स निकली कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ के क्वीन मेरी अस्पताल की स्टाफ नर्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इस नर्स ने कोरोना संक्रमित महिला की डिलीवरी करवाई थी.
लखनऊः किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल में 16 मई को काकोरी से आई महिला की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद उसकी डिलीवरी में शामिल सभी स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया था. अब 2 दिन बाद क्वीन मेरी की ही एक स्टाफ नर्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मीडिया प्रवक्ता का कहना है कि केजीएमयू के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में कार्यरत नर्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि सोमवार को हुई है.
स्टाफ नर्स को फिलहाल केजीएमयू के कोरोना वार्ड के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही उसके परिवार वालों और संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को दी गई है. क्वीन मेरी अस्पताल के उन सभी स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया था जो कोरोना संक्रमित महिला की डिलीवरी में शामिल थीं. इनमें कई डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं.