उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: क्वीन मेरी अस्पताल की नर्स निकली कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 19, 2020, 6:56 AM IST

लखनऊ के क्वीन मेरी अस्पताल की स्टाफ नर्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इस नर्स ने कोरोना संक्रमित महिला की डिलीवरी करवाई थी.

lucknow news
क्वीन मेरी अस्पताल

लखनऊः किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल में 16 मई को काकोरी से आई महिला की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद उसकी डिलीवरी में शामिल सभी स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया था. अब 2 दिन बाद क्वीन मेरी की ही एक स्टाफ नर्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मीडिया प्रवक्ता का कहना है कि केजीएमयू के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में कार्यरत नर्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि सोमवार को हुई है.

स्टाफ नर्स को फिलहाल केजीएमयू के कोरोना वार्ड के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही उसके परिवार वालों और संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को दी गई है. क्वीन मेरी अस्पताल के उन सभी स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया था जो कोरोना संक्रमित महिला की डिलीवरी में शामिल थीं. इनमें कई डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details