लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के 100 से अधिक हॉट स्पॉट क्षेत्रों को सीज कर दिया है. इसी के साथ प्रदेश मैं मौजूद निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमात के 1671 लोगों सहित उनके लोगों के संपर्क में आए 600 अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है. जिन्हें क्वारंटीन करने की कार्रवाई की जा रही है.
जमातियों के खिलाफ 52 मुकदमे दर्ज
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक तबलीगी जमात से जुड़े 1250 से अधिक लोगों को क्वारंटीन किया गया है. साथ ही अब तक तबलीगी जमात से जुड़े 345 लोगों के खिलाफ 52 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
256 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट जब्त
इसके अलावा तबलीगी जमात से जुड़े 315 विदेशी नागरिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है. इनमें से 256 विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट जप्त किए गए हैं. इन विदेशी जमातियों में 56 नेपाली नागरिक हैं.
इंटेलिजेंस व अन्य सूचना तंत्र से ली जा रही मदद
आईडी लॉ एंड ऑर्डर ज्योति नारायण के अनुसार जहां एक ओर पुलिस व डायल 112 की पीआरबी गाड़ियां लगातार तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग व उनके संपर्क में आए हुए लोगों की पहचान कर रही हैं. वहीं उन्हें क्वारंटीन करने की कार्रवाई भी की जा रही है.
इसके अलावा तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों के बारे में इंटेलिजेंस व पुलिस विभाग के अन्य सूचना तंत्र से भी जानकारी जुटाई जा रही है और निजामुद्दीन मरकज में शामिल लोगों के साथ उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान कर क्वारंटीन करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण को कम किया जा सके.