लखनऊ: कोरोना वायरस सिर्फ इंसानों को ही नहीं बल्कि अब जानवरों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है. हाल ही में न्यूयॉर्क के ब्रोक्स चिड़ियाघर में 4 वर्षीय बाघिन में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद भारत में सभी चिड़ियाघरों को अलर्ट कर दिया गया है. जिसके बाद लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में जानवरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. साथ ही चिड़ियाघर के सभी कर्मचारियों को सावधानी बरतने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
लखनऊ: चिड़ियाघर में बनाया गया क्वारंटाइन सेंटर, जाने क्यों - लखनऊ चिड़ियाघर की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिलें में जानवरों को क्वारंटाइन करने के लिए चिड़ियाघर में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. न्यूयॉर्क के ब्रोक्स चिड़ियाघर में 4 वर्षीय बाघिन में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के देश के सभी चिड़ियाघर को अलर्ट कर दिया गया है.
लखनऊ के चिड़ियाघर में बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर
बरती जा रही है सावधानियां
लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वो सभी तरह के एहतियात बरत रहे हैं. सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि यदि किसी भी जानवर में वायरल जैसे कोई भी लक्षण मिलते हैं तो तुरंत सूचित किया जाय और जिसके बाद डाक्टरों की सलाह पर उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को जुकाम, खांसी और वायरल है तो उसे चिड़ियाघर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.