कन्नौज :लगातार चल रही सर्द हवाओं ने गलन और सर्दी बढ़ा दी है. गरीबों और असहाय लोगों को सर्दी से बचाने के लिए शहर के हाजीगंज में कौमी एकता सेवा समिति की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समिति ने 31 सौ लोगों को कंबल वितरित किया. कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई. बता दें कि हर साल समिति की ओर से कंबल वितरण किया जाता है. समिति ने गरीबों को कंबल वितरित कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है.
सर्दी के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को सर्दी से बचाने के लिए बुधवार को हाजीगंज मोहल्ला में कौमी एकता सेवा समिति की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 3100 लोगों को कंबल वितरित किए गए. कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई. इस मौके पर पूर्व चैयरमैन हाजी रईस ने बताया कि उनकी समिति कौमी एकता सेवा समिति की ओर से कंबल वितरण का आयोजन हर साल किया जाता है.