उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीडब्ल्यूडी बनाएगा बड़ी और भव्य इमारतें, इन बड़े कार्यों की मिली है स्वीकृति

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दिशा निर्देशन में लोक निर्माण विभाग में बड़ी और भव्य इमारतों के बनाने का ताना-बाना बुना जा रहा है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग के भवन सेल के ढांचे को और अधिक मजबूत किया गया है.

public works department uttar pradesh
पीडब्ल्यूडी

By

Published : Dec 19, 2020, 12:28 AM IST

लखनऊ: पीडब्ल्यूडी विभाग को 50 करोड़ से अधिक की लागत की भवन परियोजनाओं का काम कराए जाने के फैसले के बाद से विभाग के काम में तेजी आई है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दिशा निर्देशन में लोक निर्माण विभाग में बड़ी और भव्य इमारतों के बनाने का ताना-बाना बुना जा रहा है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग के भवन सेल के ढांचे को और अधिक मजबूत किया गया है.

भवन सेल कराता है निर्माण कार्य
इस सेल में चीफ इंजीनियर की तैनाती तो है ही, इसके साथ ही एक अधीक्षण अभियंता, एक अधिशासी अभियंता और 10 चुनिंदा सहायक अभियंताओं की तैनाती की जा चुकी है. स्वीकृत-प्रस्तावित परियोजनाओं के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रक्रियात्मक कार्रवाई की जा रही है और कंसलटेंट आदि के चयन की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है.

डिप्टी सीएम ने भवन सेल को मजबूत करने के दिए निर्देश
उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भवन से सेल को और अधिक मजबूत करने और बेहतर काम करते हुए नियमानुसार सभी औपचारिकताएं पूरी कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वांचल संभाग के अन्तर्गत आच्छादित मंडल प्रयागराज, आजमगढ़, अयोध्या, देवीपाटन (गोंडा), गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी और विन्ध्याचल के अन्तर्गत रू 2294.68 करोड़ की लागत से 14 कार्यों को करायए जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके अलावा पूरे प्रदेश मे 50 करोड़ से अधिक अनेक परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है.

इन बड़े कार्यों की मिली है स्वीकृति

  • कुशीनगर में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य
  • अटल आवासीय विद्यालय गोरखपुर का निर्माण कार्य
  • अटल आवासीय विद्यालय बस्ती का निर्माण कार्य
  • जनपद गोण्डा में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य
  • अटल आवासीय विद्यालय गोण्डा का निर्माण कार्य,
  • जनपद सुल्तानपुर में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य
  • अटल आवासीय विद्यालय अयोध्या का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय आजमगढ़ का निर्माण कार्य
  • जनपद सोनभद्र के जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य
  • अटल आवासीय विद्यालय सोनभद्र का निर्माण कार्य
  • जनपद चन्दौली में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य
  • अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी का निर्माण कार्य
  • जनपद कौशाम्बी में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य
  • अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज का निर्माण कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details