लखनऊः कोरोना महामारी संकट के समय में किए गए लॉकडाउन के बीच अब निर्माण कार्य धीरे-धीरे शुरू हो रहे हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग की तरफ से निशांतगंज ओवर ब्रिज के मरम्मत का काम शुरू हुआ है. यहां पर राजस्थान के मजदूर काम कर रहे हैं और जो लॉकडाउन के समय से यहीं पर रुके और विभाग की तरफ से इनके रुकने और भोजन की भी व्यवस्था भी कराई गई.
सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी राजीव रॉय ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह में काम शुरू हो गया था, लेकिन 22 मार्च के बाद लॉकडाउन हो गया था. इससे सारे मजदूर, श्रमिक कार्यस्थल पर रोक दिए गए थे. राजीव रॉय ने बताया कि अब काम कराना जरूरी है. बरसात का समय शुरू होने वाला है और यह मेंटेनेंस का काम है. इसलिए कराना जरूरी है.