उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब आमने-सामने हुए पीडब्ल्यूडी और परिवहन मंत्री, जानिए फिर क्या हुआ - uttar pradesh transport department

प्रदेश में ओवरलोडिंग को लेकर लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव मौर्य ने इशारों-इशारों में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने सड़कों के जल्द खराब होने की वजह ओवरलोडिंग को माना है और इसके खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है. दरअसल इससे पहले परिवहन मंत्री ने ओवरलोडिंग बंद होने का दावा किया था.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Jun 6, 2019, 9:42 AM IST

Updated : Jun 6, 2019, 11:46 AM IST

लखनऊ:एक तरफ प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश भर में ओवरलोडिंग बंद होने का दावा करते हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही मंत्री केशव प्रसाद मौर्य परिवहन मंत्री के दावों की पोल खोल रहे हैं. यूपी के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नाराजगी जताते हुए ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता.

सड़क टूटने की वजह ओवरलोडिंग

  • उपमुख्मयंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओवरलोडिंग की वजह से ही सड़कें जल्दी खराब हो रही हैं.
  • केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ओवरलोडिंग के चलते ही सड़कें जल्दी टूटती हैं और दुर्घटनाएं भी बढ़ती हैं.
  • उन्होंने कहा कि ऐसे में इनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
  • पीडब्ल्यूडी इस अभियान में पुलिस के साथ ही परिवहन विभाग की भी मदद लेगा.

परिवहन मंत्री लगातार प्रदेश में ओवरलोडिंग और डग्गेमारी बंद होने की बात कहते हैं, लेकिन सरकार के ही मंत्री केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने सड़कों के जल्द टूटने का कारण ओवरलोडिंग को माना है. कहीं न कहीं इस तरह का बयान देकर उन्होंने इशारों-इशारों में ही सही परिवहन मंत्री पर निशाना जरूर साधा है.

Last Updated : Jun 6, 2019, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details