उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ महीने में नहीं भरे सड़कों के गड्ढे, PWD के सभी अफसरों की छुट्टियां कैंसिल - up news in hindi

सड़कों के गड्ढे भरने के लिए यूपी लोक निर्माण विभाग ने एक माह के लिए सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इतना ही नहीं, जिलों से गड्ढामुक्ति, नवीनीकरण और विशेष मरम्मत आदि कार्यों की प्रगति रिपोर्ट हर दिन शासन को भेजनी होगी. लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (PWD Minister Jitin Prasad) ने कहा है कि 10 दिनों के भीतर सभी जोन में निर्माण कार्यों की जांच के लिए मुख्यालय स्तर से टीमें भेजी जाएंगी.

etv bharat
निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (PWD Minister Jitin Prasad)

By

Published : Oct 31, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 11:29 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद जब यूपी लोक निर्माण विभाग के अभियंता पूरे डेढ़ महीने तक उत्तर प्रदेश में गड्ढे नहीं भर सके तो उसके बाद अब अभियंताओं की छुट्टी एक माह तक निरस्त करके गाल बजाए जा रहे हैं. मंत्री जितिन प्रसाद की ओर से सभी अभिनेताओं को आदेश जारी कर दिया गया है कि वे अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अब छुट्टी नहीं ले सकेंगे.

प्रदेश में गड्ढा मुक्ति की प्रगति की रिपोर्ट हर दिन देनी होगी. यह बात दीगर है कि अभी भी उत्तर प्रदेश को सड़कों के 75% गड्ढों से मुक्ति नहीं मिल सकी है. पीडब्ल्यूडी सभी इंजीनियरों की छुट्टियां रद्द की गई हैं. लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (PWD Minister Jitin Prasad) ने सड़कों को भरने के लिए इंजीनियरों की छुट्टियां रद्द की हैं. दावा है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद खुद एक दर्जन से ज्यादा जिलों में स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं.

आज कानपुर में सड़कों और विभागीय निर्माण कार्यों की प्रगति जितिन प्रसाद देखेंगे.पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने सड़कों को भरने के दिए सख्त निर्देश दिए हैं. पीडब्ल्यूडी में 1 माह तक किसी इंजीनियर को अवकाश नहीं मिलेंगे. हर दिन सड़कों के गड्ढे भरने की प्रगति रिपोर्ट देनी होगी. अपरिहार्य स्थिति में मुख्यालय से अवकाश स्वीकृत होगा (up news in hindi).
ये भी पढ़ें-सेल्फी प्वाइंट पर सीएम योगी की तस्वीर को किया क्षतिग्रस्त, BJP कार्यकर्ता आक्रोशित

Last Updated : Oct 31, 2022, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details