लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करते हुए बस्ती के तत्कालीन अधिशासी अभियंता आलोक रमन को बर्खास्त करने का आदेश दिया है. इस कार्रवाई के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है.
लखनऊ: मुख्यमंत्री के आदेश पर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर आलोक रमन बर्खास्त - lucknow latest news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद बस्ती के तत्कालीन पीडब्ल्यूडी इंजीनियर आलोक रमन को बर्खास्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है.
![लखनऊ: मुख्यमंत्री के आदेश पर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर आलोक रमन बर्खास्त etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6075499-thumbnail-3x2-image.jpg)
दरअसल, आरोपी प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बस्ती के तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता आलोक रमन द्वारा 43.95 करोड़ रुपए के अनाधिकृत व्यय वित्तीय अनियमितता का आरोप था. इस प्रकरण में विधिवत जांच के उपरांत आरोपों को सही पाया गया है. जांच अधिकारी की विवरण में उक्त अनाधिकृत व्यय से इनकार नहीं किया गया है. व्यवस्थाओं के विपरीत कार्य कर गम्भीर वित्तीय अनियमितता की गयी है. जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलोक रमन को बर्खास्त करने का आदेश दिया है. इसके अतिरिक्त यह भी आदेश दिया है कि अगर इनके कृत्य से किसी प्रकार की शासकीय क्षति हुई हो, तो उसकी वसूली भी सुनिश्चित की जाए.