उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों के निर्माण कार्य में आएगी तेजी, इन जिलों के लिए फंड जारी

उत्तर प्रदेश में चल रहे सड़कों के निर्माण के लिए 51 करोड़ 55 लाख की राशि को रिलीज कर दिया गया है. इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश लोक निर्माण की तरफ से जारी की गई.

lucknow
सड़कों के निर्माण के लिए फंड जारी

By

Published : Jan 20, 2021, 7:53 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रमुख और जिला योजना अंतर्गत कई जिलों के 16 चालू कार्यों के लिए 51 करोड़ 55 लाख 5 हजार की धनराशि भेजी गई. इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश लोक निर्माण की तरफ से जारी की गई.

इन जिलों की सड़कों के लिए फंड जारी
16 कार्यों में अंबेडकनगर, अयोध्या में 2-2 और आगरा, झांसी, मुजफ्फरनगर, बरेली, देवरिया, मिर्जापुर, आजमगढ़, उन्नाव, संभल, एटा, सिद्धार्थनगर और लखनऊ में 1-1 कार्य सम्मिलित हैं. शासनादेश में विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को वित्तीय हस्तपुस्तिका में वर्णित व्यवस्था के अनुसार बजट मैनुअल और वित्तीय हस्त पुस्तिका के नियमों, स्थाई आदेशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए गये हैं.

गुणवत्ता और समय का रखा जाए विशेष ध्यान
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में विशिष्टियां, मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय. इसके अलावा कार्य को समय से खत्म करने के भी निर्देश दिये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details