उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MSP पर खरीदा जा रहा धान और मक्का, हजारों किसानों को फायदा - मक्का खरीद

उत्तर प्रदेश में अब तक 29.14 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है. इससे 5,33,944 किसान लाभान्वित हुए हैं. इसके लिए 3,675 करोड़ रुपये के भुगतान भी किए जा चुके हैं. वहीं प्रदेश में मक्के की 38,594 मीट्रिक टन खरीदी की गई है. इससे 8680 किसान लाभान्वित हुए हैं. 5101.45 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है.

MSP पर धान और मक्का खरीद.
MSP पर धान और मक्का खरीद.

By

Published : Dec 9, 2020, 3:40 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में अब तक 29.14 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है. इससे 5,33,944 किसान लाभान्वित हुए हैं. इसके लिए 3,675 करोड़ रुपये के भुगतान भी किए जा चुके हैं. वहीं प्रदेश में मक्के की 38,594 मीट्रिक टन खरीदी की गई है. इससे 8680 किसान लाभान्वित हुए हैं. 5101.45 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है.

55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य

खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को 85075.47 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई. प्रदेश सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसकी तुलना में अब तक करीब 53 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है. राज्य सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत स्थापित क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 29,14,884.31 मीट्रिक टन धान किसानों से सीधे क्रय किया है. इस योजना से अब तक 5,33,944 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा किसानों को 3675.074 करोड़ रुपयों का भुगतान उनके खातों में सीधे किया गया है.

किसानों को 3675.074 करोड़ रुपयों का भुगतान उनके खातों में सीधे किया गया है.


8680 मक्का किसानों को हुआ फायदा

साथ ही राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत 1850 रुपये प्रति कुन्तल की दर से मक्का खरीद करते हुए अब तक 38,594.46 मीट्रिक टन खरीद की गयी है. इस योजना से 8680 किसान लाभान्वित हुए हैं. किसानों को करीब 5101.45 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, आज 85,075.47 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है. प्रदेश सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके सापेक्ष अब तक करीब 53 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है.

वहीं 2563.51 मीट्रिक टन मक्का खरीद हुई है. मक्का खरीद के लिए 109 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिनमें से 106 केन्द्रों में खरीद हुई है. खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत एक लाख मीट्रिक टन मक्का खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जिससे 38.59 प्रतिशत खरीद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details