लखनऊ:बर्ड फ्लू की दहशत ने भले ही लखनऊ के 25 हजार चिकन कारोबारियों में दहशत पैदा कर दी है, लेकिन लखनऊ में चिकन के शौकीन लोगों में बर्ड फ्लू का खौफ नहीं दिख रहा है. बर्ड फ्लू की दहशत के चलते चिकन के दामों में 20 फीसदी की कमी आई है. वहीं, बर्ड फ्लू के चलते अन्य प्रकार के मांस की बिक्री में 20 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है.
चिकन प्रेमियों को नहीं बर्ड फ्लू का डर
जहां प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत है, वहीं दूसरी ओर राजधानी में चिकन के शौकीनों पर इसका कोई फर्क दिखाई नहीं पड़ रहा है. चिकन की दुकानों पर चिकन प्रेमी हमेशा की तरह बिना किसी डर के चिकन खरीदने में लगे हुए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने चिकन लेने आए गुड्डू और आमिर से बात की, तो उन लोगों ने बताया कि फिलहाल बर्ड फ्लू की जो हवा चल रही है यह मात्र अफवाह है. मेरे जैसे कई लोग रोजाना चिकन खरीद रहे हैं. बर्ड फ्लू की अफवाह से चिकन के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है.